By Jyoti Sohi
Published Jan 01, 2025

Healthshots

 Global family day : संयुक्त परिवार में रहने से आपकी सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे

ज्वाइंट फैमिली उस व्यवस्था को कहा जाता है, जिसमें कई पीढ़ियां एक साथ मिलकर रहती है और जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का एक साथ सामना करती हैं। इसमें दादा दादी, माता.पिता और बच्चे एक साथ रहते हैं। प्राइवेसी की मांग के चलते परिवार की इस खूबसूरत संरचना का चलन दिनों दिन कम हो रहा है। मगर इससे कई फायदे भी मिलते हैं। जानते हैं ज्वाइंट फैमिली में रहना क्यों है फायदेमंद।

Image Credits: Adobe Stock

हृदय रोगों का खतरा कम होना

Image Credits: Adobe Stock

कई पीढ़ियों के एक साथ रहने से एकता की भावना बढ़ने लगती है। साथ ही रिश्तों में भावनात्मक, व्यावहारिक और मानसिक जुड़ाव बढ़ जाता है। इससे व्यक्ति अल्कोहल और स्मोकिंग जैसी आदतों से भी दूरी बनाकर रखता है और परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करता है। इससे हृदय रोगों की समस्या हल होती है। 

Image Credits: Adobe Stock

तनाव से मुक्ति

Image Credits: Adobe Stock

एक ही व्यक्ति पर सभी कार्यो की जिम्मेदारी डालने की जगह सभी में उन कार्यों को वितरित कर दिया जाता है। फिर चाहे बच्चों की देखभाल हो, घर के काम हो या फिर घर के बड़े बुजुर्गों की देखभाल। इससे व्यक्ति के जीवन में बढ़ने वाला तनाव कम होने लगता है।

Image Credits: Adobe Stock

मसल्स पेन से राहत

Image Credits: Adobe Stock

वे लोग जो परिवार में एक साथ मिलकर रहते हैंए उनमें शेयरिंग की भावना बढ़ने लगती है। साथ ही शरीर में बढ़ने वाले दर्द से भी मुक्ति मिल जाती है। इससे सुख और दुख को बांटने के अलावा हर काम को मिलकर करने की भावना बढ़ने लगती है। ऐसे में हर कार्य का बोझ अकेले व्यक्ति पर नहीं आता है, जिससे मसल्स पेन से राहत मिलती है।

Image Credits: Adobe Stock

इमोशनल सपोर्ट का बढ़ना

Image Credits: Adobe Stock

परिवार के सदस्य मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश परेशान हैए तो उसे इमोशनल सपोर्ट की प्राप्ति होती है। साथ ही वो डिप्रेशन और सयुसाइड जैसे ख्यालों से भी दूर रहता है। माता पिता और भार्द बहनों का साथ मिलने से व्यक्ति खुद को मज़बूत मानने लगता है। 

Image Credits: Adobe Stock

पोषण की प्राप्ति 

Image Credits: Adobe Stock

परिवार में एक साथ रहने से समय से खाना खाने की आदत शरीर को फायदा पहुंचाती है। इससे शरीर को विटामिन, मिनरल और फाइबर प्राप्त होता है, जो हडिड्यों की मज़बूती से लेकर शरीर को एक्टिव रखने में मदद मिलती हे। साथ ही स्लीप साइकिल भी उचित बनी रहती है। 

Image Credits: Adobe Stock