By Anjali Kumari
Published Nov 08, 2024

Healthshots

Ghee-Honey Benefits : शुष्क मौसम में त्वचा की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है घी और शहद का मिश्रण

तापमान के गिरते ही हवाएं शुष्क हो जाती हैं, जिसकी वजह से स्किन ड्राइनेस की समस्या बढ़ने लगती है। ड्राइनेस बढ़ने से त्वचा संवेदनशील हो जाती है और त्वचा के संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ जाता है। घी और शहद का मिश्रण इन सभी समस्याओं से आपको बचा सकता है। हालांकि आयुर्वेद में इन्हें एक साथ खाने से मनाही की गई है। मगर इन्हें टॉपिकली अप्लाई करना आपकी  स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

खाने से बेहतर है घी और शहद त्वचा पर लगाना

Image Credits: Adobe Stock

ये दोनों ही अपनी मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाने जाते हैं। त्वचा पर इन्हें अप्लाई करने से स्किन में नमी बरकरार रहती है, जिससे ड्राइनेस को मैनेज करना आसान हो जाता है। तो क्यों न इस सर्दी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए आप भी घी और शहद का कॉन्बिनेशन ट्राई करें।

Image Credits: Adobe Stock

एंटी-एजिंग है घी और शहद

Image Credits: Adobe Stock

घी और शहद में विटामिन ए, डी, और ई के साथ एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है। वहीं यह आपकी स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करते हैं। घी और शहद को रोजाना अपनी त्वचा पर अप्लाई करें, इससे प्रीमेच्योर एजिंग का खतरा कम हो जाता है। 

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा को मॉइश्चराइज करता है

Image Credits: Adobe Stock

ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइज़र के रूप में घी और शहद का उपयोग कर सकती हैं। त्वचा में नमी बनाए रखने और रूखेपन को रोकने के लिए नहाने से पहले त्वचा पर थोड़ा सा घी लगाएं। आपकी त्वचा घी को आसानी से सोख लेती है, वहीं शहद की मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी टिशू में प्रवेश करती है, और आपकी त्वचा को हाइड्रेट करती है।

Image Credits: Adobe Stock

स्किन ग्लो बढ़ेगा

Image Credits: Adobe Stock

घी और शहद दोनों त्वचा की रंगत निखारने में मदद करते हैं। जिससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा ग्लोइंग हो जाती है। इन्हें अपनी त्वचा पर रोजाना लगाने से त्वचा के दाग–धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। यह कॉम्बिनेशन स्किन को एक इवन टोन देता है।

Image Credits: Adobe Stock

खुजली और रैश से राहत

Image Credits: Adobe Stock

सर्दियों में त्वचा ड्राई हो जाती है और ड्राई स्किन अक्सर इरिटेटेड रहने लगती है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है, तो अपनी त्वचा पर घी और शहद का मिश्रण लगाएं। यह मिश्रण त्वचा को पर्याप्त पोषण और मॉइश्चर प्रदान करेगा। साथ ही इनकी सूदिंग प्रॉपर्टी इरिटेटेड त्वचा को शांत करती हैं। वहीं रैश और सूजन को भी कम करने में मदद करती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

डार्क सर्कल को हल्का कर देती है

Image Credits: Adobe Stock

हर रात आंखों के नीचे घी और शहद की एक पतली परत लगाकर कोमल क्षेत्र की मालिश करने से समय के साथ उस क्षेत्र में नजर आने वाले काले घेरे हल्के हो जाते हैं। घी और शहद का कांबिनेशन आंखों के नीचे नजर आने वाले फाइन लाइंस को भी कम कर देते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

डिटॉक्स में मदद करे

Image Credits: Adobe Stock

बॉडी में बढ़ते टॉक्सिंस आपकी त्वचा को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में घी को कॉफी और शहद को हल्के गुनगुने पानी में लेना बॉडी डिटॉक्स करने  में मदद करता है। मगर ध्यान रहे कि आपको इन दोनों को एक साथ नहीं लेना है। टॉक्सिंस रिमूव होने से आपकी त्वचा में अपने आप निखार आने लगता है।

Image Credits: Adobe Stock