By Yogita Yadav
Published Mar 16, 2025
गर्मियों में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इस मौसम में धूप, धूल-मिट्टी और गर्मी के कारण पसीने स्किन खराब होने लगती है। स्किन पर टैनिंग होने के साथ ही चेहरे का निखार भी गायब हो जाता है। यही कारण है कि, त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी हो जाता है।
एलोवेरा
इस मौसम में चेहरे पर एलोवेरा लगाना फायदेमंद होता है। यह स्किन को ठंडक और नमी देता है और कील-मुंहासों, दाग, पिगमेंटेशन, टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा दिलाने में भी सहायता करता है। रोज चेहरे पर एलोवेरा लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार होती है।
गुलाब जल
चेहरे पर गुलाब जल लगाना बेहद फायदेमंद होता है। ये स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ ही उसे फ्रेश रखने में मदद करता है। इसे लगाने से चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल हटाता है और रोम छिद्रों को साफ करने में सहायता करता है। इसे लगाने से चेहरे की रेडनेस और जलन भी कम होगी।
चंदन पाउडर
चंदन पाउडर ठंडा होता है इसलिए इसे गर्मी में चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है। ये स्किन में मौजूद दाग धब्बों, मुंहासों, पिगमेंटेशन और टैनिंग को हटाने में सहायता कर सकता है। इसे लगाने से चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है।
खीरा
गर्मियों के मौसम में खीरा पेट के साथ-साथ चेहरे को भी ठंडक प्रदान करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो टैनिंग और डार्क सर्कल्स को कम करने में सहायता कर सकते हैं। रोज चेहरे पर खीरा लगाने से स्किन नेचुरली ग्लोइंग बनती है।
दही
इस मौसम में चेहरे पर दही लगाना भी अच्छा होता है। ये स्किन को ठंडक और ताजगी प्रदान करने के साथ इसे मुलायम और चमकदार भी बनाता है। इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों और टैनिंग को कम करने में मदद करता है।