Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Aug 27, 2023

आपके किचन में ही हैं उम्र रोकने के नुस्खे, 40 की उम्र में इनसे करें स्किन केयर

महिलाएं उम्र के हर पड़ाव में सुंदर होतीं हैं। व्यवहार और फ़िक्र के मामले में हर महिला अव्वल होती है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ वहीं फ़िक्र उनके चेहरे पर बढ़ती उम्र के रूप में झलकने लगती है। अगर ऐसा है तो, आपको अपनी स्किन पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आपके चेहरे पर भी उम्र दिखने लगीं है, तो आप अपने ही घर में मौजूद इन चीज़ों से अपनी स्किन को ग्लो कर सकते हैं।

Image Credits :Adobestock

स्किन नरिशमेंट करता है एलोवेरा

Image Credits : Adobestock

एलोवेरा चेहरे के लिए सबसे बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। इसके प्रयोग से चेहरे की स्किन में चमक आती है और स्किन स्वस्थ रहती है। एलोवेरा में 'विटामिन ए' और 'विटामिन सी' होते है, जो स्किन को मोइस्चर प्रदान करता है, जिससे स्किन नरम और चिकनी बनी रहती है और उसकी सुंदरता बढ़ती है।

Image Credits : Adobestock

हल्दी में है औषधीय गुण

Image Credits : Adobestock

हल्दी का उपयोग सौंदर्य और त्वचा की देखभाल में भी किया जाता है, विशेषकर 40 की उम्र के बाद। हल्दी में पाया जाने वाला कुरकुमिन एक प्रमुख मेडिकल कंपोनेंट है, जो स्किन ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। यह स्किन के रंग को साफ और स्किन को नरिश करता है। साथ ही हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को तमाम बीमारियों से बचाते हैं।

Image Credits : Adobestock

दही बढ़ाता है स्किन की चमक

Image Credits : Adobestock

दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन की चमक को बढ़ाता है और उसके निखार में सुधार करता है। दही एक तरह का आयरनिंग एजेंट भी होता है, जो स्किन को साफ़ और चमकदार बनाता है। दही का प्रयोग आप एक सप्ताह में एक दिन कर सकते है, इसे 15-20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें।

Image Credits : Adobestock

टमाटर का रस देता है पॉजिटिव इफेक्ट

Image Credits : Adobestock

टमाटर में लायकोपीन नाम का एक कैरोटिनॉइड पाया जाता है, जिसका स्किन पर पॉजिटिव इफेक्ट होता है । यह स्किन की सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करता है और उसकी रोशनी को बढ़ाता है। टमाटर में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, जो स्किन को मुलायम और युवा बनाने में मदद कर सकता है।

Image Credits : Adobestock

स्किन को हाइड्रेटेड रखता है खीरा

Image Credits : Adobestock

खीरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। खीरे में अधिकतर पानी होता है, जिससे यह आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। साथ ही खीरे में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो स्किन को मुलायम बनाए रखती है। खीरा को आप न सिर्फ अपने स्किन केयर रुटीन में, बल्कि डाइट में भी जरूर शामिल करें। यह समग्र स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

Image Credits : Adobestock

40 की उम्र के बाद घटने लगता है मेटाबॉलिज्म रेट, असुविधाओं से बचने के लिए जरूर फॉलो करें ये 7 टिप्स

Image Credits : Adobestock