Healthshots

By Sandhya Singh 

Published Aug 05, 2023

निस्वार्थ दोस्ती को डिफाइन करती हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, क्या आपने देखी हैं?

वैसे तो दोस्ती को सेलिब्रेट करने का  कोई दिन नही होता है। लेकिन कई बार आप इतने व्यस्त होते है कि दोस्तों के साथ कुछ  समय बिताने की भी फूर्सत नहीं होती है न ही उनके लिए कुछ स्पेशल कर पाते है। इसलिए फ्रेंडशिप डे है ताकि आप इस दिन समय निकाल कर अपने दोस्तों के साथ  समय बिता सके। इस फ्रेंडशिप डे पर आपको अपने दोस्तों के साथ दोस्ती पर बनी ये फिल्मे देखनी चाहिए।

Image Credits : Shutterstock

दिल चाहता है

Image Credits : Shutterstock

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गए तीन करीबी दोस्तों के जीवन पर आधारित है। फिल्म उनकी दोस्ती के उतार-चढ़ाव को खूबसूरती से दर्शाती है क्योंकि वे जीवन के विभिन्न चरणों से गुजरते हैं। यह फिल्म  2001 में आई थी।

Image Credits : Shutterstock

3 इडियट्स

Image Credits : Shutterstock

दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है.. लेकिन दोस्त पहले आ जाए तो ज्यादा दुख होता है। सभी को हंसाने वाला ये संवाद इस फिल्म में तीन दोस्तों की कॉमेडी जुगलबंदी को दिखाता है।  राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है। जिसमें आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी तीन इंजीनियरिंग छात्रों की भूमिका में हैं। इन तीनों की दोस्ती कैसे जिंदगी की अलग-अलग कठिनाईयों का सामना करती है ये आपको  फिल्म में देखने को मिलेगा।

Image Credits : Shutterstock

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

Image Credits : Shutterstock

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित यह रोड ट्रिप फिल्म तीन बचपन के दोस्तों (ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देयोल) की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बैचलर के तौर पर स्पेन की यात्रा पर जाते हैं। इनकी ये यात्रा एक आंखें खोल देने वाला अनुभव बन जाती है जो उनके बंधन को मजबूत करती है।

Image Credits : Shutterstock

रंग दे बसंती

Image Credits : Shutterstock

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म युवा वयस्कों के एक समूह की दोस्ती को दर्शाती है जो भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री में अभिनय करते समय गहराई से जुड़ जाते हैं। फिल्म सामाजिक परिवर्तन पर दोस्ती के प्रभाव पर जोर देती है।

Image Credits : Shutterstock

छिछोरे

Image Credits : Shutterstock

सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में लीड रोल में थे यह फिल्म भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो प्यार और दोस्ती को उनके वास्तविक रूप में दर्शाती है। इस  फिल्म को  देखने में बाद आपको अपने कॉलेज के दिनों का याद आ सकती  है। बहस, रैगिंग, कॉमेडी और प्रतियोगिताएं इस फिल्मी में आपकी रूचि बढ़ाएगी।

Image Credits : Shutterstock