By Anjali Kumari
Published Oct 11, 2024

Healthshots

6 सुपरफूड्स जो बाॅवेल मूवमेंट को दुरूस्त कर कब्ज से छुटकारा दिलाते हैं 

कब्ज़ आपके लिए असुविधा पैदा कर सकती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है। हाई फाइबर वाले फल, प्रोबायोटिक्स, हरी पत्तेदार सब्जीयां, साबुत अनाज, दालें और कई अन्य विकल्प कब्ज़ को कम करने और रोकने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें एसे 5 फूड्स के बारे में जो आपको इस समस्या से दिला सकते हैं राहत।

Image Credits: Adobe Stock

सेब है सबसे विश्वसनीय

Image Credits: Adobe Stock

सेब में एक साॅल्युबल फाइबर होता है जिसे पेक्टिन कहा जाता है, जो आपके आंतों में छोटे-चेन फैटी एसिड्स में बदल जाता है। ये एसिड्स आपके कोलन में पानी खींचते हैं, जिससे कब्ज से राहत मिलती है और स्टूल पास करना आसान हो जाता है। सेब का कुरकुरापन और मीठा स्वाद इसे न केवल स्वास्थ्यवर्धक बनाते हैं, बल्कि इसे आपकी डेली डाइट का मजेदार हिस्सा भी बनाते हैं। एक सेब रोज़ाना खाने से आपको न सिर्फ पाचन में मदद मिलती है, बल्कि यह एक ताज़गी भरा अनुभव भी प्रदान करता है।

Image Credits: Adobe Stock

अंजीर में हैं गट फ्रेंडली एंजाइम्स

Image Credits: Adobe Stock

अंजीर में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। अंजीर में एक एंजाइम होता है जिसे फिकेन कहा जाता है, जो कब्ज़ को हल्का करने में मदद करता है। इनके साथ-साथ, अंजीर में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। ये क्रंची ड्राई फ्रूट आपके लिए एक बेहतर स्नैक हो सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

पालक और हरी पत्तेदार सब्जियां

Image Credits: Adobe Stock

पालक और कई अन्य गहरी हरी पत्तेदार सब्जियां फाइबर और मैग्नीशियम से भरपूर होती हैं, जो नेचुरली मांसपेशियों को आराम देती हैं। कब्ज से राहत के लिए पालक का सलाद बनाएं या हरी पत्तेदार सब्जियों को स्मूदी में मिलाएं। इन सब्जियों का हल्का और ताज़गी भरा स्वाद न केवल आपके खाने को बढ़िया बनाता है, बल्कि आपकी सेहत को भी दुरुस्त करता है। 

Image Credits: Adobe Stock

काले चने और बीन्स

Image Credits: Adobe Stock

आप बीन्स को गैस पैदा करने वाले भोजन के रूप में जानते होंगे, लेकिन ये कब्ज़ में भी मदद कर सकते हैं। एक कप काले चने में लगभग 15 ग्राम फाइबर होता है, जिसे टैम्बुरेलो कहते हैं। ये न केवल आपके पाचन को सुधारते हैं, बल्कि आपके भोजन को भी स्वादिष्ट बनाते हैं। हर निवाले के साथ, आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ अपने खाने को मजेदार भी बना सकते हैं!

Image Credits: Adobe Stock

अखरोट हैं गट फ्रेंडली

Image Credits: Adobe Stock

अखरोट में हेल्दी फैट होते हैं, जिसे ओमेगा-3 फैटी एसिड कहते हैं, जो डाइजेशन को आसान करते हैं। इनमें आर्जिनिन भी होता है, जो उन्हें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण देता है। अखरोट का कुरकुरा स्वाद और खास बनावट उन्हें नाश्ते का एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। 

Image Credits: Adobe Stock

कीवी बूस्ट करती है पाचन तंत्र

Image Credits: Adobe Stock

कीवी में फाइबर और फ्लूइड्स की अच्छी मात्रा होती है, और इसमें एक एंजाइम होता है जिसे एक्टिनिडाइन कहा जाता है, जो डाइजेशन में मदद करता है। कीवी डाइजेशन को बढ़ाने का एक बहुत स्वादिष्ट तरीका हो सकता है। साथ ही, इसमें विटामिन सी भी होता है, जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।

Image Credits: Adobe Stock