Healthshots

By sandhya singh

Published jan 24, 2024

थायराइड की समस्या बढ़ने लगी है, तो इन फूड्स को जरूर करें आहार में शामिल

इन दिनों ज्यादातर लोग थायराइड की समस्या से परेशान हैं। इनमें भी ज्यादा संख्या महिलाओं की है। यह वास्वत में एक हार्मोन है, जिसमें असंतुलन होने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। जिनमें वजन बढ़ना, पीसीओएस, शुगर सबसे कॉमन हैं। इससे निपटने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ खानपान पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए जानते है थायराइड के अनुकूल खाद्य पदार्थ

Image Credits : Shutterstock

समझिए क्या है थायराइड समस्या

Image Credits : Shutterstock

आपकी थायरॉइड एक छोटी तितली के जैसी दिखने वाली ग्रंथि है, जो आपकी गर्दन में एडम्स एप्पल के ठीक नीचे होती है। यह ग्रंथि थायराइड हार्मोन बनाती है, जो आपके रक्त के माध्यम से आपके शरीर के सभी भागों तक पहुंचाती है। थायराइड हार्मोन आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को कई तरीकों से नियंत्रित करता है, जिसमे आपकी कैलोरी बर्न करना और हार्ट को पंप करना शामिल है। जब यह ठीक से काम नहीं कर पाती, तो समस्याएं होने लगती हैं।

Image Credits : Shutterstock

आयोडीन थायराइड हार्मोन उत्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण है। हालांकि, अत्यधिक आयोडीन का सेवन हानिकारक हो सकता है, इसलिए संतुलित मात्रा में इसके सेवन का ध्यान रखना चाहिए। आयोडीन के अच्छे स्रोतों में शैवाल मछली, आयोडीन युक्त नमक और डेयरी उत्पाद शामिल हैं।

Image Credits : Shutterstock

आयोडीन युक्त खाद्य पदार्थ

सेलेनियम थायराइड स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण खनिज है और निष्क्रिय थायराइड हार्मोन (T4) को उसके सक्रिय रूप (T3) में बदलने में मदद कर सकता है। सेलेनियम के अच्छे स्रोतों में नट्स, सूरजमुखी के बीज, मछली, टर्की और अंडे शामिल हैं।

Image Credits : Shutterstock

सेलेनियम

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ, जैसे फैटी मछली (सैल्मन, मैकेरल, सार्डिन), अलसी, चिया सीड्स और अखरोट, सूजन को कम करने और थायराइड को ठीक तरीके से काम करने में मदद कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

ओमेगा-3 फैटी एसिड

पर्याप्त विटामिन डी का स्तर थायरॉयड फ़ंक्शन सहित आपके पूरे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। विटामिन डी के स्रोतों में वसायुक्त मछली, फोर्टिफाइड डेयरी या प्लांट बेस्ड दूध और सूरज की रोशनी शामिल हैं। इसमें से सर्दीयों मे सबसे आसान है सूरज की रोशनी।

Image Credits : Shutterstock

विटामिन डी

विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां आवश्यक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करते हैं जो पूरे स्वास्थ्य के लिए अच्छे है। कुछ सब्जियां जैसे (ब्रोकोली, पत्तागोभी, ब्रसेल्स स्प्राउट्स) में गोइट्रोजन होते हैं, जो बड़ी मात्रा में सेवन करने पर थायरॉइड फ़ंक्शन में सुधार कर सकते है।

Image Credits : Shutterstock

फल और सब्जियां

अपने आहार में लीन प्रोटीन मिलने वाली कई चीजों को शामिल करें, जैसे पोल्ट्री, मछली, टोफू, दालें और कम वसा वाले डेयरी। प्रोटीन मांसपेशियों और चयापचय को बेहतर करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Image Credits : Shutterstock

लीन प्रोटीन