क्या सोशल मीडिया के ज़माने में आपका बच्चा भी नहीं हैं 'सोशल' ? जानें उन्हें 'एक्सट्रोवर्ट' बनाने के टिप्स
आजकल के मॉडर्न ज़माने में अधिकतर बच्चे मोबाइल फोन में व्यस्त रहते है। मोबाइल पर गेम से लेकर सोशल मीडिया तक अब घर के अंदर ही बच्चों का दायरा सीमित हो गया है। लेकिन अगर इस सोशल मीडिया के ज़माने में आपका बच्चा भी सोशल होने से डरता है, तो एक मां के तौर पर आपको अच्छी पेरेंटिंग करना बेहद जरूरी है।
Image Credit: Pixabay
मोबाइल छीने नहीं बल्कि बच्चों को उससे बाहर निकाले
Image Credit: Pixabay
कई पेरेंट्स सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि ऐसे समय में वे बच्चे का फोन ही छीन लेते हैं, जिसके कारण उनके विकसित होते मन पर गलत प्रभाव पड़ता है और वे ज़िद्दी हो जातें हैं। इसलिए आप सबसे पहले अपने बच्चों को मोटिवेट करें कि वे मोबाइल प्रयोग करने की जगह कोई अन्य गेम खेलें ।
Image Credit: Pixabay
बच्चों को बताएं कुछ मजे़दार बातें
Image Credit: Pixabay
बच्चों के मोबाइल का प्रयोग सीमित करने के लिए आप बच्चे से कुछ मजे़दार बातें करें। बच्चा सबसे ज्यादा करीब अपनी मां के ही होता है, इसलिए आप उनसे उनके फेवरेट कार्टून, फेवरेट फूड और कई ऐसे तमाम किस्सों पर बात कर सकतीं हैं, जिनसे उनकी झिझक खत्म हो और वे कुछ भी बातें करें।
Image Credit: Pixabay
बच्चे को लोगों से इंटरैक्ट कराएं
Image Credit: Pixabay
बच्चे को सोशल बनाने के लिए उसे कई लोगों से इंटरैक्ट कराये। ऐसा करने से बच्चे के मन से संकोच खत्म हो जाएगा और वो किसी के भी सामने कुछ भी बोल पाएगा।
Image Credit: Pixabay
आप भी करें जमकर बात
Image Credit: Pixabay
अक्सर बच्चे अपने माता-पिता से ही अधिकतर चीज़े सीखते है। इसलिए आप भी लोगों एक्स्ट्रा-इंटरैक्ट करें। जब आप ऐसा करेंगे तो बच्चा आपको देखकर मोटिवेट होगा और वो खुद भी फिर कई लोगों से बात करने की कोशिश करेगा।
Image Credit: Pixabay
दोस्त बनाना सिखाए
Image Credit: Pixabay
बच्चे को दोस्तों की अहमियत समझाएं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने के लिए कहें। ऐसा करने से बच्चे में फ्रेंडशिप नेचर के साथ-साथ सोशल स्किल्स भी डेवलप होगी, जो उसके बेहतर भविष्य के लिए भी कारगर साबित होगी
Image Credit: Pixabay
बच्चे के व्यवहार में आए ये 3 बदलाव देते हैं अवसाद के संकेत, जानिए अब आपको क्या करना है