Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Oct 12,2023

बदलते मौसम में इन घरेलू उपायों से करें अपनी स्किन को प्रोटेक्ट

बदलता मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियों के साथ खुद की देखभाल की जिम्मेदारी भी लेकर आता है। अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाएं रखने के लिए व्यक्ति न जाने कितने प्रयत्न करता है। लेकिन इस बदलते मौसम में अच्छे स्वास्थ्य के साथ अच्छी स्किन बनाएं रखना भी एक मुश्किल कार्य है, लेकिन अगर आप घर पर ही कुछ समय निकाल के स्किन की केयर करेंगी, तो इस विंटर्स आपकी स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी।

Image Credits: AdobeStock

स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। हाइड्रेटेड स्किन के लिए मॉइस्चराइज़िंग क्रीम या लोशन का प्रयोग करें, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ करेगा और नमी बनाए रखेगा।

Image Credits: AdobeStock

स्किन को हाइड्रेटेड रखें

ऐसा कई बार देखा जाता है, सनस्क्रीन का प्रयोग लोग सिर्फ गर्मियों में ही करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं, अपनी स्किन को सूरज के हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाएं. यह आपकी स्किन को तनाव मुक्त रखेगा और त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा।

Image Credits: AdobeStock

सनस्क्रीन का करें प्रयोग

एलोवेरा जेल को स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा को स्किन पर लगाने से स्किन को तुरंत नमी मिलती है और यह स्किन रिलेटेड ड्राइनेस को कम करता है।

Image Credits: AdobeStock

एलोवेरा से मिलेगी मदद

आपका आहार भी आपकी स्किन पर प्रभाव डालता है, इसलिए फल, सब्जियां, दालें जैसे सेहतमंद आहार लेने का प्रयास करें। ये सेहतमंद खाना आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

Image Credits: AdobeStock

प्राकृतिक आहार

नींद हमारे लिए हेल्थ बूस्टर की तरह काम करती है। पर्याप्त नींद व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर पर एनर्जी देती है।

Image Credits: AdobeStock

पर्याप्त नींद

स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए, अपने आहार में विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और हरे पत्तियों जैसे पोषण को शामिल करें। अच्छी स्किन के लिए विटामिन सी, विटामिन ई, और बी-कॉम्प्लेक्स भी बेहद जरूरी है।

Image Credits: AdobeStock

उचित पोषण जरूरी

अच्छी स्किन के लिए व्यायाम करना बेहद जरूरी है। दरअसल, व्यायाम करने से आपका दिल ज्यादा तेजी से पंप होता है और रक्त संचालन में सुधार होता है।

Image Credits: AdobeStock

व्यायाम भी फायदेमंद

शारीरिक गतिवधियां करने से हमारा गर्म होता है और पसीना निकलता हैं, जिससे त्वचा की अच्छी सफाई होती है।

Image Credits: AdobeStock

स्किन की प्राकृतिक सफाई जरूरी

अच्छी स्किन के लिए आपको अपना रूटीन बदलना चाहिए। रात में देर से सोना, शराब और धूम्रपान करना, अनहेल्दी भोजन करना हमारी स्किन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है।

Image Credits: AdobeStock

स्वस्थ जीवनशैली जरूरी

आप प्राकृतिक तरीके से त्वचा की देखभाल के लिए कुछ प्राकृतिक चीज़ें जैसे दूध, शहद, नारियल तेल, या गुलाबजल का प्रयोग कर सकते हैं।

Image Credits: AdobeStock

प्राकृतिक देखभाल

40 की होने वाली हैं और स्किन को लेकर चिंतित हैं, तो ये 6 स्किन केयर टिप्स करेंगे आपकी मदद

Image Credits: AdobeStock