Healthshots

By Smita Singh 

Published May 16,  2023

जान्हवी कपूर जैसी बेबी-सॉफ्ट और ग्लॉसी स्किन पाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये 10 स्किन केयर टिप्स

इन्स्टाग्राम पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली इंडियन एक्ट्रेस में से एक हैं जान्हवी कपूर। वे अपनी फिल्मों, स्टाइल और ग्लॉसी स्किन के लिए भी चर्चा में रहती हैं। जानते हैं उनकी शाइनी स्किन का राज़।

Image Credits : Instagram 

जान्हवी की ग्लॉसी स्किन की चर्चा 

जान्हवी कपूर स्किन पर बहुत अधिक प्रयोग नहीं करती हैं। उनकी स्किन को जो प्रोडक्ट सूट करता है, उनका ही वे इस्तेमाल करती हैं। सेंसिटिव स्किन के लिए अधिक प्रयोग नुकसानदेह होता है।

Image Credits : Instagram 

स्किन के साथ नो मोर एक्सपेरिमेंट

अपनी मां श्रीदेवी से उन्होंने स्किनकेयर के लिए होम रेमेडीज पर अधिक भरोसा करना सीखा है। वे स्किन पर शहद, मलाई, खीरा और पपीता लगाती हैं। ब्रेकफास्ट से बचे ओटमील वे स्किन पर लगा लेती हैं।

Image Credits : Shutterstock

होम रेमेडीज पर है भरोसा

जान्हवी मानती हैं कि ज्यादातर स्किन प्रॉब्लम पानी की कमी के कारण होती हैं। यदि आप दिन भर में ढेर सारा पानी पीती हैं, तो स्किन बेबी सॉफ्ट और शाइनी बनी रहती है।

Image Credits : Instagram

हाइड्रेशन सबसे जरूरी

तनाव में रहने का असर स्किन पर दिखता है। जान्हवी के अनुसार, हमेशा खुश रहने की कोशिश करें। इससे आपकी स्किन ब्लश करेगी।हैप्पी रहने के लिए वे बहन ख़ुशी के साथ समय बिताती हैं।

Image Credits : Instagram 

स्ट्रेसफुल नहीं हैप्पी रहें

वे सोने से पहले गुलाबजल और ग्लिसरीन मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करती हैं। इससे स्किन इन्फ्लेमेशन, पफिनेस, ड्राईनेस दूर हो जाती है। मेकअप उतारने के लिए वे गुनगुने पानी का प्रयोग करती हैं।

Image Credits : Instagram 

नाइट स्किन केयर

आंखों के आसपास की स्किन और पफिनेस दूर करने के लिए रात में सोने से पहले आल्मंड ऑयल इस्तेमाल करती हैं। जान्हवी मानती हैं कि इससे इन्फ्लेमेशन और ड्राईनेस दूर होती है और स्किन सॉफ्ट होती है।

Image Credits : Instagram 

आइज स्किन के लिए आल्मंड ऑयल

कपूर के अनुसार, मेटाबोलिज्म को सक्रिय करने वाले वर्कआउट स्किन को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। इसके लिए वे पिलेट्स और डांस को भी अपने वर्कआउट रुटीन में शामिल करती हैं।

Image Credits : Instagram 

हेल्दी स्किन के लिए वर्कआउट

एक्सरसाइज के बाद रोम छिद्र खुल जाते हैं। इससे स्किन पर गंदगी चिपकने का डर बना रहता है। पोर्स को बंद करने के लिए वे ठंडे पानी से चेहरा धोती हैं या बर्फ लगाती हैं। इससे स्किन में कसावट रहती है।

Image Credits : Instagram 

एक्सरसाइज के बाद बर्फ की ताज़गी