Healthshots

By Jyoti Sohi

Published May 14, 2023

गर्मियों में इंफेक्शन और इचिंग से बचने के लिए याद रखें ये 5 अंडरवियर हाइजीन टिप्स

अंडर वियर चुनने से लेकर उसके रखरखाव तक हर जगह सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है। अंडरवेयर वेजाइना को स्वच्छ और ड्राई रखने में मददगार साबित होते हैं। साफ सुथरे अंडरवेयर पहनने से इंफेक्शन्स और दुर्गंध से बच सकती है।

Image Credits : Adobestock

ब्रीथएबल फैब्रिक पहनें

Image Credits : Shutterstock

गर्मी के दिनों में अगर आप व्यायाम के लिए धूप में बाहर जा रही है, तो ऐसे कपड़े का इनर वियर पहनें, जिसमें पसीना सोखने की क्षमता हो। एक्सरसाइज़ के दौरान स्वेटिंग के बावजूद ब्रीथएबल कपड़ा आपको इंचिंग और इंफे्क्शन से दूर रखेगा।

Image Credits : Adobestock

अंडरवियर को समय समय पर बदलें

Image Credits : Adobestock

जिम और ऑफिस से लौटकर अंडरवियर ज़रूर बदल लें। दरअसल, वजाइन में नमी के कारण इन्फेक्शन जलन का खतरा बना रहता है। वहीं नहाने के बाद और रात को सोने से पहले इनर वियर को ज़रूर बदल लें।

Image Credits : Shutterstock

हाइपोएलर्जेनिक साबुन का करें प्रयोग

Image Credits : Adobestock

अंडरवियर को वॉश करने के लिए किसी साधारण साबुन या डिटर्जेंट का प्रयोग करने के बचें। इसके लिए हाइपोएलर्जेनिक साबुन इस्तेमाल करें। दरअसल, कई प्रकार के कैमिकल्स के प्रयोग से तैयार होने वाला साबुन वजाईना में जलन, खुजली और एलर्जी का कारण बन सकता है।

Image Credits : Adobestock

आयरन करना है ज़रूरी

Image Credits : Shutterstock

न्यू यार्क टाइम्स के मुताबिक इनर वियर को धोने के बाद आयरन अवश्य करें। इससे बैक्टीरिया को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही कपड़ों में नमी नहीं रहती है।

Image Credits : Adobestock

गीले अंडरवियर न पहनें

Image Credits : Shutterstock

गीले अंडर वियर से वजाइना में बैक्टीरिया के पनपने का खतरा रहता है। अत्यधिक पसीने के कारण और बारिश के मौसम में कई बार अंडरवियर पूरी तरह से सूख नहीं पाते हैं। ऐसे में गीले अंडरवियर को पहनना इचिंग और संक्रमण का कारण बनता है।

Image Credits : Shutterstock