Healthshots

By Anjali Kumari

Published July 07, 2023

Healthy Monsoon : बारिश के माैसम में बीमार पड़ने से बचा सकते हैं ये 5 हेल्थ टिप्स

बरसात का मौसम ह्यूमिडिटी यानी की नमी और उमस को अपने साथ लेकर आता है। ह्यूमिडिटी का यह मौसम विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस का घर होता है, जिसकी वजह से तमाम संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं इस दौरान त्वचा पर रैशेज, खुजली और अन्य इन्फेक्शन देखने को मिलती है।

Image Credits : Pixabay

बरसात में ह्यूमिडिटी के कारण सभी ओर फंगस और बैक्टीरिया ग्रो करना शुरू कर देते हैं, ऐसे में कहीं भी बाहर से आने के बाद हाथ और पैर को अच्छी तरह से धोएं। इसके अलावा यदि घर पर भी हैं तो एक उचित समय अंतराल पर हाथ और पैर को जरूर धोएं।

Image Credits : Pixabay

नियमित रूप से धोएं हाथ और पैर

नहाने या पैर और हाथ को  धोने के बाद खुद को पूरी तरह से ड्राई किए बिना कपड़ा न पहने। यदि आप गीले शरीर का कपड़ा पहन लेती हैं तो त्वचा और कपड़ा दोनों में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है, ऐसे में बैक्टीरिया और फंगस ग्रोथ होना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से स्किन इरिटेशन और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credits : Pixabay

खुद को ड्राई रखें

बरसात के मौसम में अपने कपड़े, साबुन और अन्य हाइजीन प्रोडक्ट्स को दूसरों के साथ शेयर न करें। इस मौसम संक्रमण का खतरा अधिक होता है ऐसे में आपके द्वारा बरती गई छोटी सी लापरवाही भी आपको बुरी तरह से संक्रमित कर सकती है।

Image Credits : Pixabay

अपनी चीजों को शेयर न करें

बरसात के मौसम में सिंथेटिक कपड़े न पहने। इस दौरान कॉटन के ढीले ढाले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। सिंथेटिक कपड़े स्किन पोर्स को सांस नहीं लेने देते और त्वचा पर जमा पसीना और नमी स्किन पर लंबे समय तक बनी रहती है, जिसकी वजह से स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credits : Pixabay

कॉटन के ढीले कपड़े पहने

बरसात के मौसम में कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि इनके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। अधिक गर्म और मसालेदार भोजन से दूर रहें। इनकी जगह डाइट में फल, सब्जी, योगर्ट, बादाम, लहसुन, ब्राउन राइस, ओट्स इत्यादि को शामिल करें।

Image Credits : Pixabay

डाइट का ध्यान रखें

बरसात के मौसम में अक्सर कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते और इनमें नमी बरकरार रहती है, ऐसे में इन कपड़ों को पहनने से पहले इन्हें अच्छी तरह से सुखाना महत्वपूर्ण है। यदि धूप नहीं निकल रही है तो अपने कपड़ों को पहनने से पहले प्रेस कर लें ताकि इनकी नमी निकल जाए।

Image Credits : Pixabay

कपड़ों को पूरी तरह से ड्राई करें

चीजें रख कर भूल जाना हो सकता है पोषण की कमी का संकेत, आपको है इन 9 विटामिन्स पर ध्यान देने की जरूरत

Image Credits : Pixabay