Healthshots

By sumit dwivedi

Published may 28 2023

हीट स्ट्रोक ही नहीं मौत का भी कारण बन सकता है चढ़ता पारा, इन 10 तरीकों से रखें अपना ख्याल

यूं तो गर्मियों से बचाव के लिए हर कोई न कोई रास्ता खोज ही लेता है। ऐसे में आज हेल्थ शाट्स आपके लिए गर्मियों से बचने के उपाय लाया है, जिसे पढ़कर आप इस मौसम में खुद को हेल्दी और एक्टिव रख सकते हैं।

Image Credits : bigstock

अगर आपने गर्मी से बचाव नहीं किया तो फूड पॉइजिनंग, मीजल्स, चिकनपॉक्स, पीलिया, टायफाइड, चिकनपॉक्स, लू, घमौरी की समस्या हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि ऊपर दी गईं टिप्स को फॉलो कर गर्मी से बचाव किया जा सके।

Image Credits : Shutterstock

तेज गर्मी बन सकती है स्वास्थ्य जोखिमों का कारण

व्यक्ति के शरीर का सामान्य तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस के करीब होता है। ऐसे में इससे अधिक 42 डिग्री के ऊपर गया या न्यूनतम 30 डिग्री के नीचे गया तो व्यक्ति की मौत हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि तापमान शरीर के अनुकूल ही रखा जाए।

Image Credits : Shutterstock

तापमान बिगड़ा तो हो सकती है मौत

गर्मियों के मौसम ध्यान देना जरूरी है कि हम काम कितना कर रहे हैं। 36.5 डिग्री सेल्सियस में भारी काम करने वाले कर्मचारी को 20 मिनट काम करना चाहिए और 40 मिनट आराम करना चाहिए। धूप तेज होने पर छाया पर खड़े हो जाएं।

Image Credits : Shutterstock

माँ के नुबॉडी को रेस्ट देंस्खे

गर्मियों में बैक्टीरिया, वायरस प्रजनन करते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है। इससे बचाव के लिए हाथ को खाना खाने या पकाने से पहले साबुन से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। नल के पानी के सेवन से बचें। आरओ का पानी पिएं।

Image Credits : Shutterstock

सफाई का रखें ध्यान

हीट स्ट्रोक यानि लू लगने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आइस पैक का प्रयोग करना चाहिए जिससे लू लगने से होने वाले दर्द में राहत मिले। साथ ही त्वचा को सनबर्न से बचाने के लिए बॉडी लोशन या सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

Image Credits : Shutterstock

माँ के नुस्खेसनबर्न से बचें

समर सीज़न में लूज और लाइट कलर के कपड़े पहनने की सलाह विशेषज्ञ देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है डार्क रंग के कपड़े गर्मी को खीचते हैं, जिससे स्किन से बाहर की हवा बॉडी में प्रवेश नहीं कर पाती है और तकलीफ बढ़ जाती है।

Image Credits : Shutterstock

हल्के कपड़े पहनें

अगर कोई महिला गर्मियों के मौसम में गर्भवती होना चाहती है तो गर्भधारण के एक माह पहले रूबेला, खसरा, कण्ठमाला, खसरा का टीका जरूर लगवाना चाहिए। ऐसा करने से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

प्रेगनेंसी से पहले वेक्सीनेशन

गर्मियों के मौसम में आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए। फिर चाहे कोई काम कर रहे हों या आराम कम से कम 10 से 12 ग्लास पानी हर रोज़ जरूर पीना चाहिए। इसके अलावा छाछ, नींबू पानी, नारियल पानी, जूस भी पी सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

अधिक पानी पिएं

गर्मियों के मौसम में लोग धूप से बचाव करने के लिए टोपी और चश्में का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आंखों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी न ही त्वचा को। धूप से बचाव के लिए आप रूमाल का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

टोपी और चश्मा करें प्रयोग

सत्तू को एक बेहतरीन समर ड्रिंक के तौर पर प्रयोग किया जाता है। गर्मी से बचवा के लिए सत्तू का सेवन किया जा सकता है। एक ग्लास के 100 ग्राम सत्तू में 413 ग्राम एनर्जी कैलोरी, 3 ग्राम पानी, 64 ग्राम कार्बोहाइडेट, 25 ग्राम प्रोटीन और 5 ग्राम फैट होता है।

Image Credits : Shutterstock

सत्तू का करें इस्तेमाल