By Anjali Kumari
Published Sep, 2024

Healthshots

Cinnamon Benefits : इन 5 फायदों के लिए महिलाओं को जरूर करना चाहिए दालचीनी का सेवन

दालचीनी एक बेहद खास मसाला है, जो लगभग सभी के किचन में मौजूद होता है। इसे गरम मसाले (garam masala) के तौर पर खाने में स्वाद, खुसबू और फ्लेवर ऐड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इसके अलावा यह मसाला आपके खाद्य पदार्थों में कुछ महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता भी ऐड करता है। विशेष रूप से महिलाओं की सेहत के लिए यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। बढ़ रही सेहत संबंधी समस्यायों (women health issue) को देखते हुए सभी महिलाओं को डाइट में दालचीनी ऐड करने की सलाह दी जाती है। तो चलिए जानते हैं आखिर आपकी सेहत के लिए दालचीनी के फायदे (cinnamon benefits)।

Image Credits: Adobe Stock

रिप्रोडक्टिव हेल्थ को बढ़ावा देती है दालचीनी

Image Credits: Adobe Stock

दालचीनी का सेवन पीरियड साइकिल को नियंत्रित करता है इस दौरान होने वाले ऐंठन और पीएमएस के लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके साथ यदि आपको फर्टिलिटी की समस्या है, तो यह उसमें भी सधार कर सकता है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) में मदद करता है।

Image Credits: Adobe Stock

हार्मोनल संतुलन बनाएं रखती है दालचीनी

Image Credits: Adobe Stock

महिलाओं में दालचीनी का सेवन रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करते हुए इंसुलिन प्रतिरोध को कम करता है। इस प्रकार यह डायबिटीज के खतरे को कम कर सकती है। इसके साथ ही थायराइड फ़ंक्शन का समर्थन करती है और एस्ट्रोजन के स्तर को संतुलित रखती है। हॉर्मोन्स को संतुलित रखते हुए सेहत संबंधी तमाम समस्यायों के खतरे को कम कर देती है।

Image Credits: Adobe Stock

मेनोपॉज के लक्षण को नियंत्रित करती है दालचीनी

Image Credits: Adobe Stock

मेनोपॉज में संतुलित मात्रा में दालचीनी का सेवन इस दौरान नजर आने वाले लक्षण जैसे की हॉट फ्लैश और रात में पसीना आने जैसी स्थितियों को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसके साथ ही इसमें मौजूद प्रॉपर्टीज मेनोपॉजल महिलाओं में मूड और नींद की गुणवत्ता में सुधार करती है।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा और बालों की सेहत में सुधार करती है दालचीनी

Image Credits: Adobe Stock

दालचीनी को डाइट में शामिल  करने के साथ ही आप अपनी त्वचा एवं बालों पर इसका टॉपिकल इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार करता है और झुर्रियों को कम करता है। वहीं त्वचा पर नज़र आने वाले एक्ने इन्फ्लेमेशन को भी कम करता है। इतना ही नहीं स्कैल्प की सेहत को बढ़ावा देते हुए हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद करता है।

Image Credits: Adobe Stock

वेट मैनेजमेंट में मदद करती है दालचीनी

Image Credits: Adobe Stock

दालचीनी का नियमित सेवन शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हुए आपकी बॉडी फैट बर्निंग कैपेसिटी को बढ़ा देती है। इसके साथ ही यह आपको संतुष्ट रखती है और बार बार भूख नहीं लगने देती जिससे की आपकी कैलोरी इंटेक सिमित रहती है औरआपको वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है।

Image Credits: Adobe Stock