By Anjali Kumari
Published Jan 20, 2025

Healthshots

कंगना रनौत से हर आत्मनिर्भर लड़की को सीखनी चाहिए ये 8 बातें

बेबाक और बिंदास कंगना रनौत को आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं। भले ही आप उन्हें पसंद करें या न करें। बिना किसी गॉड फादर के बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली ये क्वीन जहां भी होती है निडर दिखती है। कंगना बिना किसी झिझक और डर के अपनी बात सामने रखना जानती हैं। क्वीन से लेकर झांसी की रानी मूवी में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाली कंगना रनौत की कई ऐसी खूबियां हैं, जिनसे हम सभी महिलाओं को सिख लेनी चाहिए। आइए आज हम आपको बताएंगे कंगना की ऐसी ही 5 खूबियों के बारे में।

Image Credits: Adobe Stock

कंगना के अंदर आत्मविश्वास हैं, वे हमेशा से अपने मेहनत और काम पर भरोसा करती हैं। उन्होंने आत्मविश्वास के जरिये बॉलीवुड में बिना बैकग्राउंड के एंट्री की और कई सफल मूवीज में काम कर, खुदकी अपनी एक पहचान बनाई। अब कंगना पॉलिटिक्स में भी अपनी जगह बना रही हैं। 

आत्मविश्वास से भरी हैं

Image Credits : Adobe Stock

कंगना अपनी गलतियों को और अपने अंदर की कमी को पूरी तरह से स्वीकार करती हैं। अक्सर लोगों में अपनी गलती स्वीकार करने की होती जिसकी वजह से वे बेहद पीछे रह जाते हैं। कंगना अपनी गलती को एक्सेप्ट करती हैं, और उससे मिले सिख को जीवन में लागू भी करती हैं। 

अपनी अच्छी–बुरी हर बात को स्वीकार करती हैं

Image Credits : Adobe Stock

कंगना एक जिम्मेदार महिला हैं, जो अपने परिवार, दोस्त, देश सभी के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखती हैं। वे अपने परिवार से जुडी हुई हैं, और सभी को एक साथ लेकर चलती हैं। उनकी इस गुणवत्ता से हम सभी को अपने आस पास के लोग, जानवर यहां तक की वातावरण के प्रति जिम्मेदारी व्यक्त करने की सिख मिलती है। 

परिवार का महत्व समझती हैं और सपोर्ट करती हैं

Image Credits : Adobe Stock

चाहे उनका परिवार हो, दोस्त हों या फिल्म निर्माता, तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना रनौत ने हमेशा अपने ऊपर होने वाले शारीरिक और मानसिक हमलों से लड़ने की ताकत दिखाई है। सबहि महिलाओं को कंगना से अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना सीखना चाहिए।

फैसले लेने से डरती नहीं हैं

Image Credits : Adobe Stock

कंगना ने जीवन में कई गलतियां की हैं, परन्तु उन्होंने अपनी सभी गलतिओं से एक नई सिख ली और उसे अपने आगामी जिंदगी में लागू किया। कंगना की तरह हम सभी अपनी गलतयों से खुद सीखकर एक बेहतर जीवन का निर्माण कर सकते हैं। 

गलतीयों से सीखती हैं और आगे बढ़ती हैं

Image Credits : Adobe Stock

चाहे वह चाइल्ड मॉडलिंग करने के लिए स्कूल छोड़ना हो, पारंपरिक साड़ी की जगह गाउन पहनकर कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना हो, बॉलीवुड में जिस तरह से दिल की बात नहीं कही जाती है, उसे कहना हो, कंगना का अपना एक अंदाज है। वे कभी भी किसी और की तरह नहीं दिखती हैं। हम सभी को हमेशा अपनी स्टाइल और पसंद को फॉलो करना चाहिए।

अपनी पसंद को प्राथमिकता देती हैं

Image Credits : Adobe Stock

कंगना के माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन कंगना का झुकाव शोबिजनेस की ओर था। अपने परिवार के सपनों के बजाय अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करके कंगना ने बॉलीवुड से लेकर राजनीती में अपनी एक व्यक्तिगत पहचान बनाई।

सपने पूरे करने के लिए मेहनत करती हैं

Image Credits : Adobe Stock

कंगना ने तमाम मुश्किलों और कंट्रोवर्सी के बाद भी कभी हार नहीं मानी और डर कर पीछे हटने की जगह हमेशा मुश्किल वक्त में शेरनी की तरह दाहरति हुई सामने आई हैं। कंगना की इस गुणवत्ता से हम सभी को जीवन के कठिन वक्त में हार न मानने और आगे बढ़ते रहने की सिख मिलती है।

असफल होने पर भी हार नहीं मानतीं

Image Credits : Adobe Stock