By Yogita Yadav
Published Mar 11, 2025
चेहरे पर जमी डेड स्किन आपके चेहरे को रूखा बना देती है। इन डेड स्किन सेल्स को हटाकर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है। स्क्रब करने से त्वचा फ्रेश, सॉफ्ट और ग्लोइंग बन सकती है।
चीनी शहद स्क्रब
चीनी एक बेहद शानदार एक्सफोलिएटर है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। ये स्क्रब त्वचा से डेड स्किन हटाकर उसे निखारने में आपकी मदद करता है।
बेसन हल्दी स्क्रब
बेसन त्वचा को साफ करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है और हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करती है। बेसन में हल्दी दूध और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर हाथों से स्क्रब करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी होने के साथ ही ग्लो भी करेगी।
आलू शहद स्क्रब
आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते, हैं जो त्वचा के दाग-धब्बे और टैन को हल्का करने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए आलू का रस में शहद मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 6-7 मिनट तक रगड़ें। यह त्वचा को साफ करने के साथ ही निखारने में भी मदद करता है।
कॉफी नारियल तेल स्क्रब
कॉफी स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में सहायता करता है और नारियल तेल स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करता है। एक चम्मच कॉफी पाउडर और नारियल तेल को अच्छे से मिलाकर स्क्रब करें। ये स्किन को एक्सफोलिएट कर उसे सॉफ्ट बनाता है।
चंदन गुलाब जल स्क्रब
चंदन स्किन को ठंडक देने और दाग-धब्बे को हल्का करने में सहायता करता हैं। चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इससे चेहरे पर स्क्रब करें। यह त्वचा को हेल्दी रखने में और निखारने में मदद करता है।
पाचन तंत्र में हो रही है परेशानी तो अपनी डाइट में शामिल कर लें ये 5 सूपरफूड्स