By Yogita Yadav
Published Mar 11, 2025

Healthshots

इन घरेलू उपायों से हटाएं चेहरे की डेड स्किन और पाएं जवां निखरी त्वचा

चेहरे पर जमी डेड स्किन आपके चेहरे को रूखा बना देती है। इन डेड स्किन सेल्स को हटाकर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना  बेहद फायदेमंद हो सकता है। स्क्रब करने से त्वचा फ्रेश, सॉफ्ट और ग्लोइंग बन सकती है।

Image Credits: Adobe Stock

चीनी शहद स्क्रब

Image Credits: Adobe Stock

चीनी एक बेहद शानदार एक्सफोलिएटर है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। ये स्क्रब त्वचा से डेड स्किन हटाकर उसे निखारने में आपकी मदद करता है।

Image Credits: Adobe Stock

बेसन हल्दी स्क्रब

Image Credits: Adobe Stock

बेसन त्वचा को साफ करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है और हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करती है। बेसन में हल्दी दूध और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर हाथों से स्क्रब करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी होने के साथ ही ग्लो भी करेगी।

Image Credits: Adobe Stock

आलू शहद स्क्रब

Image Credits: Adobe Stock

आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते, हैं जो त्वचा के दाग-धब्बे और टैन को हल्का करने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए आलू का रस में शहद मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 6-7 मिनट तक रगड़ें। यह त्वचा को साफ करने के साथ ही निखारने में भी मदद करता है।

Image Credits: Adobe Stock

कॉफी नारियल तेल स्क्रब

Image Credits: Adobe Stock

कॉफी स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में सहायता करता है और नारियल तेल स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करता है। एक चम्मच कॉफी पाउडर और नारियल तेल को अच्छे से मिलाकर स्क्रब करें। ये स्किन को एक्सफोलिएट कर उसे सॉफ्ट बनाता है।

Image Credits: Adobe Stock

चंदन गुलाब जल स्क्रब

Image Credits: Adobe Stock

चंदन स्किन को ठंडक देने और दाग-धब्बे को हल्का करने में सहायता करता हैं। चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इससे चेहरे पर स्क्रब करें। यह त्वचा को हेल्दी रखने में और निखारने में मदद करता है।

Image Credits: Adobe Stock