By Anjali Kumari
Published Oct 12, 2024
स्तन कैंसर एक गंभीर समस्या है, यदि इसका इलाज समय रहते न करवाया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। परंतु आज के समय मैं मेडिकल साइंस काफी आगे बढ़ चुका है और स्तन कैंसर का ट्रीटमेंट पूरी तरह से मुमकिन है। यदि इसे शुरुआती स्टेज में पकड़ लिया जाए तो इसे आसानी से ट्रीट किया जा सकता है। इसके लिए महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती लक्षण मालूम होने चाहिए, ताकि स्तन में किसी प्रकार का बदलाव आने पर वे फौरन एक्शन ले सके।
निप्पल में खिंचाव और दर्द का अनुभव
स्तन कैंसर के शुरुआत में स्तन में खिंचाव महसूस हो सकता है साथ ही निप्पल एरिया में दर्द रहता है। यदि निप्पल एरिया को छूने के बाद आपको पिचिंग सेंसेशन महसूस हो रहा है, या चलने, लेटने वक्त या बैठे-बैठे स्तन में खिंचाव महसूस होता है, तो आपको फौरन डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
स्तन या अंडर आर्म्स में गाठें पड़ना
स्तन कैंसर में त्वचा के अंदर छोटी गांठें पड़ जाती हैं। हर किसी में यह गांठें अलग-अलग रूप से नजर आ सकती हैं। कुछ महिलाओं में यह मुलायम तो कुछ महिलाओं में यह हार्ड होती है। वहीं कई बार ये गांठें बेहद लचीली हो जाति हैं।
स्तन के आसपास की स्किन पर लाल धब्बे नजर आना
ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआत में स्तन की त्वचा पर लाल रंग के छोटे-छोटे धब्बे नजर आने लगते हैं। वहीं निप्पल की त्वचा की रंगत भी बदल जाती है। इतना ही नहीं आपको अपनी ब्रेस्ट पर परतदार त्वचा दिखाई दे सकती है। इसे नजरंदाज न करें, डॉक्टर से मिलकर जांच करवाएं।
निप्पल से असामान्य डिस्चार्ज आना
स्तन कैंसर होने पर निप्पल से खून आ सकता है। इसके साथ ही यदि किसी भी तरह का डिस्चार्ज आ रहा है, तो इसे भूलकर भी नजरंदाज न करें। डिस्चार्ज की रंगत ट्रांसपेरेंट हो सकती है, या वह हल्का लाल और दूधिया दिखाई दे सकता है।
स्तन के शेप और साइज में परिवर्तन आना
ब्रेस्ट कैंसर की स्थिति में महिलाओं को अपने स्तन के आकार और साइज में परिवर्तन नजर आ सकता है। कई बार ब्रेस्ट में सूजन आने की वजह से ब्रेस्ट का साइज अधिक बड़ा लगता है। यदि ऐसा कुछ अनुभव कर रही हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें डॉक्टर से मिलकर इस विषय पर सलाह लेना जरूरी है।