Healthshots

By Sandhya Singh

Published July 13, 2023

बरसात में लें मसाला चाय का आनंद और अपनी सेहत को दें ये 5 लाभ

बारिश शुरू होते ही सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की लोगों को याद आती है, तो वह है चाय। हालांकि कुछ लोगों के लिए बिना चाय के दिन की शुरुआत नहीं होती। सेहत के लिए अगर आप भी ग्रीन टी या ब्लैक टी पीती रहीं हैं, तो इस मौसम में अपने लिए मसाला चाय बनाएं। क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

Image Credits : Shutterstock

पाचन तंत्र को बनाती है बेहतर

Image Credits : Shutterstock

मसाला चाय में इस्तेमाल होने वाले कई मसाले, जैसे अदरक, इलायची और दालचीनी, पारंपरिक रूप से पाचन में सहायता के लिए उपयोग किए जाते हैं। वे सूजन को कम करने, अपच से राहत देने और भोजन के बाद बेहतर पाचन को बनाए रखने में करती है।

Image Credits : Shutterstock

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

Image Credits : Shutterstock

मसाला चाय में अदरक और लौंग जैसे कुछ मसालों में प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले गुण होते हैं। इनमें ऐसे यौगिक होते हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और सामान्य बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

मानसिक सतर्कता को बढ़ाती है

Image Credits : Shutterstock

मसाला चाय में आमतौर पर ब्लैक टी बेस के कारण कैफीन होता है, जो फोकस, मानसिक सतर्कता और उत्पादकता में सुधार करने में मदद कर सकता है। हल्के उत्तेजक प्रभाव को पाने के लिए यह कॉफी का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Image Credits : Shutterstock

एंटी इंफ्लामेंट्री गुणों से भरपूर है

Image Credits : Shutterstock

मसाला चाय में इस्तेमाल होने वाले कुछ मसाले, जैसे अदरक, दालचीनी और लौंग, सूजन-रोधी गुणों से भरपूर होते है। ये गुण शरीर में सूजन को कम करने और कुछ सूजन संबंधी स्थितियों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

तनाव से राहत दिलाती है

Image Credits : Shutterstock

मसाला चाय बनाने और पीने से एक आरामदायक और शांति का अनुभव होता है। इसके अतिरिक्त, उपयोग किए जाने वाले कुछ मसाले, जैसे इलायची और लौंग आयुर्वेद में भी कई तरह से तनाव मुक्ति में इस्तेमाल किए जाते  है।

Image Credits : Shutterstock