Healthshots

By Smita Singh

Published May 24, 2023

फूडी होने के बावजूद दिलकश और अल्ट्रा स्लिम हैं अनन्या पांडे, क्या आप जानती हैं उनकी फिटनेस का राज़

फिजिकल फिटनेस के लिए अनन्या पांडे सख्त वर्कआउट रूटीन का पालन करती हैं। वे जिम में  वेट ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज को फ़ॉलो करती हैं। कार्डियो के लिए ज़ुम्बा और एरोबिक्स भी करती हैं।

Image Credits : Instagram

वेट ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज

वह सुबह योग करना पसंद करती हैं। उनके अनुसार योगासन हैप्पी हॉर्मोन को रिलीज करने में मदद करता है। वे मानती हैं कि इससे चेहरे पर शाइन आती है हैप्पीनेस हॉर्मोन गालों को गुलाबी रंगत देता है।

Image Credits : Shutterstock

हैपी हॉर्मोन के लिए रोज योगाभ्यास

अनन्या का पसंदीदा वर्कआउट पिलेट्स है। यह उनके शरीर को परफेक्ट स्ट्रेच देता है और आराम भी दिलाता है। वे अपने शरीर को फिट रखने के लिए समय-समय पर स्विमिंग और डांस भी करती हैं।

Image Credits : Shutterstock

फिटनेस के लिए स्विमिंग और डांस

अनन्या अपने दिन की शुरुआत हेल्दी फ़ूड और जूस से करती हैं। नाश्ते में वे ब्लैक कॉफी के साथ आमलेट, बटर और टोस्ट पसंद करती हैं। दोपहर में वे ताजी सब्जियों के साथ चिकन सैंडविच लेती हैं।

Image Credits : Shutterstock

ब्लैक कॉफी और आमलेट

शाम में स्नैक्स के रूप में नट्स लेती हैं। रात के खाने के लिए वे सूप के साथ ग्रिल्ड फिश या चिकन लेती हैं। ये प्रोटीन और हेल्दी फैट के अच्छे स्रोत हैं, जो स्किन और हेयर के लिए भी फायदेमंद हैं।

Image Credits : Instagram 

रात में ग्रिल्ड फिश का स्वाद

सप्ताह के 6 दिन अनन्या स्ट्रिक्ट डाइट चार्ट फ़ॉलो करती हैं। संडे को वे अपना मनपसन्द खाना लेना नहीं भूलती हैं। कई बार संडे को चीट मील लेते हुए वे सोशल साइट्स पर वायरल हुई हैं। अगर  सप्ताह के 6 दिन ठीक से डाइट फॉलो की है तो संडे को अपने पसंद के खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है।

Image Credits : Instagram 

संडे को चीट मील

अनन्या मानती हैं स्किन हेल्थ के लिए ढेर सारा पानी जरूरी है। वे नारियल पानी और फ्रेश जूस भी लेती हैं। वे मौसमी फल भी लेती हैं। नारियल पानी में मौजूद इलैक्ट्रोलाइट्स शरीर और स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखते हैं।

Image Credits : Shutterstock

नारियल पानी है फेवरेट ड्रिंक

अनन्या मानती हैं, खुद को फिट रखने के लिए इम्युनिटी पर वर्क करना जरूरी है। इसलिए दिन की शुरुआत सेब, बीट रूट, गाजर के जूस के साथ करती हैं। हल्दी जैसे हर्ब और विटामिन सी के स्रोत को लेना भी वे नहीं भूलतीं।

Image Credits : Shutterstock

इम्युनिटी के लिए देसी फूड्स और हर्ब्स

अनन्या मानती हैं हेल्दी स्किन और शायनी हेयर के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार और नियमित एक्सरसाइज दोनों जरूरी है। इससे मेटाबोलिज्म सक्रिय रहता है और शरीर का हर अंग फिट रहता है।

Image Credits : Shutterstock

स्किन और हेयर के लिए भी जरूरी है पोषण