By Jyoti Sohi
Published Aug, 2024
बारिश के मौसम में घुघंराले बालों में फ्रिज़ीनेस की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में उन्हें मैनेज करना बेहद मुश्किल काम है। बालों के रूखेपन को दूर करके उन्हें मैनेज करने के लिए हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद आवश्यक है। इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और बालों में बढ़ने वाली उलझन और स्पिल्ट एंडस की समस्या को दूर किया जा सकता है।
तेल से करें मसाज
हेयरवॉश से पहले बालों को मॉइश्चराइज़ रखने के लिए गुनगुने तेल से मसाज करनी चाहिए। इससे हेयर फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है और बालों का टूटना कम होने लगता है। नारियल तेल या ऑलिव ऑयल से मसाज करने से बालों को नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुणों की प्राप्ति होती है
नेचुरल शैम्पू का करें प्रयोग
मानसून में बालों को रूखेपन से बचाने के लिए रीठा, शिकाकाई और काले आंवला से तैयार होममेड शैम्पू से बालों को धोएं। इससे स्कैल्प नरिशमेंट में मदद मिलती है, जिससे स्कैल्प पर बढ़ने वाले रूखेपन को कम किया जा सकता है। इसके अलावा बालों की शाइन मेंटेन रहती है और टैक्सचर भी इंप्रूव होने लगता है।
हेयर सीरम करें अप्लाई
बारिश की बूंदों से बढ़ने वाले रूखेपन को दूर करने के लिए हेयर सीरम की कुछ बूंदे बालों पर अप्लाई करें। इससे ड्राई बालों को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। चावल के पानी और लेवेंडर ऑयल से तैयार सीरम को बालों पर स्प्रे करने से हेयरग्रोथ में मदद मिलती है और बालों की शाइन भी दिनभर मेंटेन रहती है।
डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क
बालों की फ्रिज़ीनेस को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर बालों पर अप्लाई करने से बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे बाल सिल्की और सॉफ्ट बन जाते है। साथ ही स्कैल्प इचिनेस भी कम होने लगती है। सप्ताह में दो बार इसे इस्तेमाल करने से बालों को फायदा मिलता है।
हेयर स्टाइलिंग टूल्स से बचें
बालों की सेहत को बनाए रखने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें। इससे बालों की प्राकृतिक नमी खोने लगती है और बालों का रूखापन बढ़ जाता है। ऐसे में बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए हेयर स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें और बालों पर नेचुरल प्रोडक्टस का प्रयोग करें। साथ ही हेयर टाइलिंग को सीमित करें।