By Yogita Yadav
Published Feb 22, 2025
बेसन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है ये स्किन से अशुद्ध, गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। ये एक नेचुरल क्लींजर का काम करता है। आप इसे अपनी त्वचा पर कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स की परेशानी में राहत मिलती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन के हेल्दी रखने में मदद करते है। इसे लगाने से स्किन डीप क्लीन होती है। साथ ही पिंपल्स हटाने में मदद मिलती है।
डेड सेल्स को हटाने में
फेस पर बेसन लगाने से चेहरा साफ होता है। इसमें पाए जाने वाले एक्सफोलिएटिंग एजेंट डेड स्किन को निकालने में मदद करते हैं। इसे प्राकृतिक ब्लीच के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा को निखारने में भी मदद करता है।
स्किन को हाइड्रेट करने में
ये स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। यह रुखी त्वचा को माइश्चराइज करने में सहायता करता है। यह त्वचा को अंदर से पोषण देकर साफ और हाइड्रेट करता है।
ऑयली स्किन को ठीक करता है
बेसन स्किन से एक्स्ट्रा आयल हटाकर ग्लो करने में मदद करता है। बेसन केमिकलयुक्त फेसवॉश और साबुन की तरह त्वचा को रूखी नहीं बनाता है। यह नैचुरल तरीके से स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करता है। बेसन को किसी भी समय लगाया जा सकता है। इसको लगाने से स्किन क्लीन एंड सॉफ्ट रहती है। यह त्वचा की सफाई कर एक्सफोलिएशन और डेड स्किन को हटाता है।
टैन स्किन को साफ करता है
टैन स्किन को ठीक करने के लिए बेसन एक बेहतर उपचार है। यह धूप की वजह से झुलसी त्वचा को ठीक करता है। यह तेज धूप से जली हुई स्किन को हटाने में मदद करता है। रोज बेसन को चेहरे पर लगाने से त्वचा का टैन तो दूर होता ही है, साथ ही यह निखार लाने में भी मदद करता है। इसकी एक खासियत यह भी है कि इसका इस्तेमाल महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है।
संतरे का रस स्किन और बालों के लिए है बेहतरीन होम रेमेडी, जानिए कैसे करना है इसका बेस्ट यूज