Healthshots

By Anjali Kumari

Published Aug 28, 2023

Rakhi Gift Ideas : इन 5 खास तोहफों के साथ रक्षाबंधन को बनाएं हेल्दी और माइंडफुल

क्या आपको आज तक राखी पर केवल महंगे महंगे तोहफे मिले हैं, या अपने भी अपने भाइयों को केवल महंगे गिफ्ट दिए हैं। तो इस राखी फिजूल के गिफ्ट्स पर हजारों रुपए खर्च करने की जगह अपने भाई या बहन को दें सेहत का तोहफा। हम बता रहे हैं ऐसे कुछ खास हेल्दी गिफ्ट आईडियाज जो आपके इस राखी को बेहद खास बना देंगे।

Image Credits : Adobestock

इस रक्षाबंधन फ्लेवर्ड और ऐडेड शुगर युक्त चॉकलेट की जगह कोको से भरपूर डार्क चॉकलेट गिफ्ट करें। 70 से 85% तक कोकोआ युक्त डार्क चॉकलेट चुने। डार्क चॉकलेट में फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, मैंग्नीज, फास्फोरस और सेलेनियम की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। यह सभी पोषक तत्व सेहत के लिए तमाम रूपों में फायदेमंद हो सकते हैं।

Image Credits : Adobestock

डार्क चॉकलेट

ट्राई करें ये खास और स्वदिष्ट डार्क चॉकलेट 

Image Credits : Shutterstock

इस राखी भाई या बहन दोनों को फिटनेस इक्विपमेंट गिफ्ट कर सकती हैं। योगा मैट, स्ट्रैचिंग बैंड यदि आपके दोस्त वेटलिफ्टिंग करते हैं तो आप उन्हें डंबल भी दे सकती हैं। वहीं स्पोर्ट्स शूज, स्पोर्ट फिट, स्किप्पिंग रोप गिफ्ट करना भी एक अच्छा आईडी है।

Image Credits : Adobestock

फिटनेस एसेसरीज

ड्राई फ्रूट में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, पोटैशियम, कैल्शियम आदि जैसे पोषक तत्वों की मात्रा मौजूद होती है, इसका सेवन इम्युनिटी बूस्ट करने में आपकी मदद करता है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, इस प्रकार ड्राई फ्रूट्स त्वच एवं पाचन क्रिया को स्वस्थ रखते हैं और आपके शरीर को अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करते हैं।

Image Credits : Adobestock

नट्स मिक्स जार

सेहत के लिए कमाल के हैं ये सीड्स और नट्स

Image Credits : Adobestock 

किताबें किसी भी व्यक्ति की सबसे अच्छी दोस्त बन सकती हैं। अच्छी किताबें पढ़ने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही जीवन से जुडी कई सिख मिलती है। आप अपने भाई बहन की भावनाओं को समझते होंगे, उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्हें किताबें गिफ्ट कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

मोटिवेशनल किताबें

मिक्स सीड्स का जार तैयार करना बिल्कुल आसान है। फ्लैक्स सीड्स, पंपकिन सीड, सनफ्लावर सीड्स, चिया सीड्स आदि को हल्के नमक के साथ ड्राई रोस्ट कर लें फिर इसे किसी जार में पैक कर लें। नियमित रूप से एक चम्मच मिक्स्ड सीड्स का सेवन सेहत के लिए तमाम रूपों में फायदेमंद हो सकता है। खासकर जो लोग वेजिटेरियन हैं या वीगन डाइट फॉलो करते हैं उनके लिए यह बेहद आवश्यक है।

Image Credits : Adobestock

मिक्स्ड सीड्स जार

अक्सर लड़के स्किन केयर पर ध्यान नहीं देते ऐसे में आप अपने भाई को स्किन केयर  किट गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ ही सनस्क्रीन देना न भूलें, आप चाहें तो अपनी पसंदीदा होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट्स के साथ इसे बनाने की विधि शेयर कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

Skin sagging : उम्र के साथ चेहरे की त्वचा लटकने लगी है? तो जानिए इसके कारण और समाधान

Image Credits : Adobestock