Healthshots

By Aishwarya Kulshrestha

Published Nov 24, 2022

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है हल्दी, इस तरह से करें अपनी डाइट में शामिल

Image Credits : Pexels

इन स्लाइड के माध्यम से जानिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कैसे फायदेमंद है हल्दी और कैसे करें इसे अपने डेली रूटीन में शामिल।

सुबह उठकर पिएं हल्दी वाला पानी - एक गिलास गुनगुने पानी में दो या तीन चुटकी हल्दी मिलाएं। इससे आपका मेटाबॉलिज़्म बढ़ेगा।

Image Credits : Pexels

Image Credits : Pexels

खून रोकने में मदद कर सकती है हल्दी - सब्जियां काटते समय यदि थोड़ी सी उंगली कट या छिल जाए तो खून रोकने में मदद कर सकती है हल्दी। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं।

आपको रोग मुक्त रख सकती है हल्दी - हल्दी को अपनी डाइट में शामिल करने से आपके और आपके बच्चों की इम्युनिटी में सुधार हो सकता है।

Image Credits : Pexels

इन्फेक्शन से  बचाए  - यदि आप अपने दिन में किसी भी तरह से हल्दी का सेवन कर रही हैं तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपको बाहरी इन्फेक्शन से बचा सकते हैं।

Image Credits : Pexels

जोड़ों के दर्द को रखे दूर - सर्दियों में एजिंग पेरेंट्स के हाथ - पैरों में दर्द होने पर थोड़े से सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर लगाएं। इससे जोड़ों का दर्द दूर हो जाएगा क्योंकि इसमें एंटीइन्फ़्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ होती हैं।

Image Credits : Pexels

Image Credits : Pexels

दूध में हल्दी मिलाकर पीने के कई फायदे हैं - रोज़ रात को गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने के कई फायदे हैं। इससे आपका ब्लड शुगर और ब्लड प्रैशर भी कंट्रोल में रहेगा।

Image Credits : Pexels

त्वचा को अंदर से नुखारे हल्दी - अपनी त्वचा पर हल्दी और बेसन से बना उबटन लगाएं। इससे आपकी त्वचा में अंदर से निखार आयेगा और किसी भी प्रकार के दाग - धब्बे भी दूर होंगे।

हड्डियों की मजबूती के लिए  - हल्दी को अपनी डेली डाइट में शामिल करने से आपकी हड्डियां भी मजबूत हो सकती हैं।  इससे ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या भी दूर हो सकती है।

Image Credits : Pexels

अधिक स्वास्थ्य संबंधी कहानियों के लिए