Healthshots

By Jyoti Sohi

Published April 30, 2024

डायबिटीज और कैंसर से बचना है, तो जरूर खाएं ये छोटा सा फल, इस मौसम में खूब मिल रहा है

स्वाद में खट्टे-मीठे शहतूत विटामिन और मिनरल का रिच सोर्स हैं। इनके सेवन से शरीर हाइड्रेट रहता है और ब्लड सेल्स को ऊर्जा मिलती है। यह छोटा सा फल ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करने के साथ ही वेटलॉस में भी मददगार है। अगर आपने अब भी इसका लाभ नहीं लिया है, तो ये जानिए ये क्यों है आपकी सेहत के लिए सुपरफूड।

Image Credits : Adobestock

डाइजेशन इंप्रूव करता है शहतूत

Image Credits : Shutterstock

शहतूत में फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे न केवल पाचन में सुधार होता है, बल्कि शरीर में बढ़ने वाले कब्ज, ब्लोटिंग और सूजन से भी राहत मिलती है। इसका नियमित सेवन गट हेल्थ को मज़बूत बनाता है और बॉवल मूवमेंट में सुधार होता है।

Image Credits : Adobestock

खराब कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करता है शहतूत का जूस

Image Credits : Adobestock

शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हृदय संबधी समस्याओं का खतरा बढ़ने लगता है। इससे राहत पाने के लिए शहतूत का रस बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके नियमित सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने लगती है और गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियमित बना रहता है।

Image Credits : Adobrstock

डायबिटीज के मरीजों के लिए भी शहतूत है फायदेमंद

Image Credits : Shutterstock

टाइप 2 डायबिटीज़ से ग्रस्त लोगों को अपने आहार में मलबैरी यानि शहतूत को शामिल करना चाहिए। इसमें मौजूद कंपाउड वन डीऑक्सीनोजिरिमाइसिन कार्ब्स को ब्रेक करने में मदद करते हैं। शहतूत में मौजूद एंजाइम्स मील्स में ब्लड शुगर के रिलीज़ को धीमा कर देते हैं।

Image Credits : Shutterstock

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम कर कैंसर से बचाता है शहतूत

Image Credits : Adobestock

शरीर में बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से सेल्स और टिशूज डैमेज होने से कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है। इस समस्या बचने के लिए नियमित रूप से शहतूत का सेवन करें। शहतूत में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर को संक्रमण से मुक्त रखने में मदद करती है।

Image Credits : Adobestock

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

Image Credits : Shutterstock

विटामिन सी से भरपूर शहतूत के सेवन से शरीर में संक्रमणों का प्रभाव कम होने लगता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को मौसमी बीमारियों से भी दूर रखने में मदद करती है। इसके सेवन से शरीर का इम्यून सिस्टम मज़बूत होने लगता है।

Image Credits : Adobestock