By Jyoti Sohi
Published Nov 10, 2024
मौसम में आने वाले बदलाव का असर त्वचा पर भी दिखने लगता है। इसके चलते त्वचा में खिंचाव और रैशेज का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्किन को हेल्दी खूबसूरत को बनाए रखने के लिए दूध एक बेहतरीन विकल्प है। इसे चेहरे पर लगाने से न केवल स्किन की नमी बरकरार रहती है बल्कि एजिंग के प्रभावों को भी कम किया जा सकता है। जानते है दूध को चेहरे पर लगाने से मिलते हैं कौन कौन से फायदे।
स्किन को करे एक्सफोलिएट
लेक्टिक एसिड से भरपूर दूध को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन में मौजूद डेड स्किन सेलस की समस्या हल हो जाती है। इससे स्किन टोन में निखार आता है और डार्क स्पॉटस को दूर किया जा सकता है। सप्ताह में दो बार इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की डीप क्लीजिंग में मदद मिलती है।
त्वचा की नमी को रखे बरकरार
मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर दूध को चेहरे पर लगाने से स्किन का रूखापन कम होने लगता है। इससे स्किन के टैक्सचर में स्मूदनेस बढ़ जाती है। दूध में मौजूद फैटी एसिड की मात्रा नमी को रिस्टोर करने में मदद करती है। दूध में भीगी मसूर दाल का पेस्ट मिलाकर लगाने से बेहद फायदा मिलता है।
एंटी एजिंग गुणों से भरपूर
इसे चेहरे पर अप्लाई करने से फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम होने लगता है। इसके अलावा स्किन पर दिखने वाली फाइन लाइंस को रूखेपन को भी कम किया जा सकता है। दूध में मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाने से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे एजिंग के प्रभावों को कम किया जा सकता है।
सन बर्न से राहत
दूध को बेसन में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन टोन में निखार आता है, जिससे टैनिंग से राहत मिलती है। साथ ही तवचा पर बढ़ने वाली बर्निंग सेंसेशन और रैशेज को भी कम किया जा सकता है। दूध से चेहरे पर प्रोटेक्टिव लेयर बनने लगती है, जिससे यूवी रेज़ के प्रभाव से राहत मिलती है।
मुहांसों की समस्या होगी हल
दूध में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड पाया जाता है, जिससे स्किन पोर्स में मौजूद डस्ट को क्लीन करने में मदद मिलती है। इसके अलावा बार बार होने वाले मुहांसों से भी राहत मिल जाती है। दूध के सूजनरोधी गुण त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। दूध में ऑरेज़ पील पाउडर मिलाकर लगाने से त्वचा को विटामिन सी की प्राप्ति होती