By Jyoti Sohi
Published Feb 02, 2025

Healthshots

शहद में आंवला भिगोकर खाने से तेज होती है आंखों की रोशनी, और भी हैं फायदे 

अक्सर शरीर को हेल्दी रखने के लिए आंवला खाने की सलाह दी जाती है। मगर पोषक तत्वों से भरपूर आंवला को शहद में मिलाकर खाने से न केवल उसकी गुणवत्ता बढ़ जाती है बल्कि शरीर को कई फायदे भी मिलते है। आंवला के टुकड़ों को काटकर उसे शहद में भिगोकर रखने से न केवन सर्दी खांसी से छुटकारा मिलता है बल्कि इससे स्किन संबधी समस्याएं भी हल होने लगती है। जानते हैं शहद में आंवला को भिगोकर खाने से शरीर को मिलने वाले ये 5 लाभ।

Image Credits: Adobe Stock

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

Image Credits: Adobe Stock

शहद में भिगोए हुए आंवले का सेवन करने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंट की प्राप्ति होती है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते है। शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है। आंवला को शहद में मिलाकर खाने से बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद मिलती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

पाचन में लाए सुधार 

Image Credits: Adobe Stock

आंवला का सेवन करने से शरीर पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम होने लगता है। इससे न केवल पाचन बेहतर होता है बल्कि पोषक तत्वों के अवशोषण में भी मदद मिलती है। इससे शरीर में बढ़ने वाली अपच और कब्ज जैसी समस्याओं को कम किया जा सकता है। इससे गट हेल्थ को भी फायदा मिलता है। 

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा के रूखेपन को करे कम

Image Credits: Adobe Stock

आंवला में मौजूद विटामिन सी कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता हैए जिससे त्वचा यंग और चमकदार बनती है। शहद में मौजूद प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग और रोगाणुरोधी गुण त्वचा पर मुहांसों और रूखेपन की समस्या को कम करने में मददगार साबित होते हैं। स्किन सेल्स को बूस्ट करने के लिए इसका सेवन फायदेमंद है। 

Image Credits: Adobe Stock

वेटलॉस में करें मदद

Image Credits: Adobe Stock

शहद में सोक करके आंवला खाने से पेट देर तक भरा हुआ रहता है। दरअसल, आंवला लो कैलोरी फूड है और इसमें फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है। इससे न केवल कैलेरीज़ को बढ़ने से रोका जा सकता है बल्कि मीठा खाने की क्रेविंग भी शांत होने लगती है। 

Image Credits: Adobe Stock

आंखों के स्वास्थ्य को बनाए बेहतर

Image Credits: Adobe Stock

आंवला का सेवन करने से शरीर को विटामिन सी और ए की प्राप्ति हेती है, जिससे कैलोरीज़ की मात्रा कम होती है, तो वहीं आंखों के स्वास्थ्य को फायदा मिनता है। इससे रेटिना बूस्ट हेता है, जिससे दृष्टि में सुधार आता है और आंखों में बढ़ने वाली थकान को भी कम किया जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock