By Jyoti Sohi
Published Nov 30, 2024

Healthshots

सर्दियों की सुबह एक प्याली छोटी इलायची की चाय पीने से मिलेंगे ये 5 फायदे

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर छोटी इलायची का सेवन करने से शरीर में स्वास्थ्य संबधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। कभी चाय में उबालकर, तो कभी खीर में डालकर खाई जाने वाली इलायची के दानों से मुंह में छालों की समस्या हल हो जाती है और वेटलॉस में भी कारगर साबित होती है। जानते हैं छोटी इलायची की चाय से शरीर को मिलने वाले  फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

वेटॅलास में मददगार

Image Credits: Adobe Stock

छोटी इलायची का सेवन करने से शरीर में बढ़ने वाली वॉटर रिटेंशन की समस्या को हल किया जा सकता है। इसके अलावा छोटी इलायची में पाई जाने वाली फाइबर की मात्रा से मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट किया जा सकता है। इससे शरीर में जमा होने वाली अतिरिक्त कैलोरीज़ की समस्या को हल किया जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

पाचन में सुधार  

Image Credits: Adobe Stock

इलायची की चाय पीने से डाइजेस्टिव एंजाइम उत्तेजित होते हैं। इससे अपच, ब्लोटिंग, कब्ज और ऐठन से राहत मिल जाती है। साथ ही पेट में बनने वालेअल्सर के जोखिम को भी कम किया जा सकता है। इससे भूख नियंत्रित रहती है, जिससे कैलोरी स्टोरेज से बचा जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

माउथ अल्सर से राहत

Image Credits: Adobe Stock

छोटी इलायची में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इससे मुंह में संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है। साथ ही दांतों में दर्द, मसूढ़ो में सूजन और ब्लीडिंग से भी राहत मिलती है। इसके अलावा मुंह में बनने वाले छालों की समस्या को भी हल किया जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

हाई ब्लड प्रेशर से राहत

Image Credits: Adobe Stock

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिसर्च के मुताबिक 20 लोगों ने 12 सप्ताह तक छोटी इलायची का रोज़ाना 3 ग्राम सेवन किया। इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद डयूरेटिक प्रॉपर्टीज़ हदृय रोगों से राहत दिलाती है।

Image Credits: Adobe Stock

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट 

Image Credits: Adobe Stock

इलायची के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते है। इससे शरीर में संक्रमण का प्रभाव कम हो जाता है। मेडिसिनल प्रॉपर्टीज़् से भरपूर छोटी इलायची को चाय में उबालकर पीने से सर्दी से राहत मिलती है और खांसी व जु़काम से भी राहत मिल जाती है।

Image Credits: Adobe Stock