By Jyoti Sohi
Published Sep, 2024

Healthshots

काली मिर्च को करें अपने आहार में शामिल, जानें इससे मिलने वाले 5 फायदे

गरम मसालों में से एक काली मिर्च खाने में घुलते ही स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होती है। हल्का तीखा स्वाद लिए हुए काली मिर्च को सब्जियों के अलावा फलों पर भी टेस्टमेकर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद गुण डाइजेशन को बूस्ट करने के साथ जोड़ों के दर्द को भी कम करते हैं। जानते हैं काली मिर्च के अन्य फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

डाइजेशन को करे बूस्ट

Image Credits: Adobe Stock

काली मिर्च में मौजूद पोषक तत्व पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड को उत्तेजित करने में मदद करते है। इससे पाचन में मदद मिलती है और ब्लोटिंग व अपच का खतरा कम होने लगता है। इसमें मौजूद कार्मिनेटिव गुण गुड बैक्टीरिया की मात्रा को बढ़ाकर गट हेल्थ को मज़बूत बनाते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

Image Credits: Adobe Stock

काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंटस की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिसकी मदद से शरीर में टॉक्सिन्स को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद एंक्टिव कंपाउड व्हाइट ब्लड सेल्स की मात्रा को बढ़ा देते हैं। इससे शरीर को किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया का सामना करने में मदद मिलती है। इसके अलावा फ्री रेडिकल्स से बढ़ने वाले सेलुलर डैमेज को रोका जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

मेंटल हेल्थ को करे बूस्ट

Image Credits: Adobe Stock

काली मिर्च में पिपेरिन नामक तत्व पाया जाता है। इससे सेरोटोनिन और डोपामाइन की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है। दरअसल, इन न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को नियंत्रित रखने से मूड स्विंग से बचा जा सकता है और कॉग्नीटिव फंक्शन भी उचित रहते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

कोलेस्ट्रॉल को करे कम

Image Credits: Adobe Stock

काली मिर्च में मौजूद पिपेरिन कंपाउड पाया जाता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है। पिपेरिन की मदद से ब्लड सेल्स में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को भी कम करने में मदद मिलती  है। इसके नियमित सेवन से हार्ट अटैक और स्ट्रोक समेत कई समस्याओं का खतरा कम होने लगता है। 

Image Credits: Adobe Stock

ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद

Image Credits: Adobe Stock

दांतों में बढ़ने वाले दर्द और मसूढ़ों में बढ़ने वाली सूजन को दूर करने के लिए काली मिर्च बेहद फायदेमंद साबित होती है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण सांस की दुर्गंध से छुटकारा दिलाती है। इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटेशिमय और सिलेनियम की मात्रा दांतों को मज़बूती प्रदान करती है। 

Image Credits: Adobe Stock
घुटनों में कम हो रहा है ग्रीस, तो आज ही से करें इन 5 फूड्स को डाइट में शामिल ऐप डाउनलोड