Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Feb 19, 2024

एवोकाडो ऑयल है एंटी एजिंग इंग्रीडिएंट , जानिए स्किन के लिए इसके फायदे

मोनो सैचुरेटेड फैट से भरपूर एवोकाडो त्वचा के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर का काम करता है। इसे नियमित तौर पर लगाने से न केवल निखार बढ़ने लगता है बल्कि स्किन सेल्स भी रिपेयर होते हैं। जानते हैं ये प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र त्वचा का कैसे रखता है ख्याल।

Image Credits : Shutterstock

सबसे पहले पका हुआ एवोकाडो लें और उसमें से सीड निकाल दें। अब एवोकाडो को ब्लैण्ड कर लें और उसका प्लप तैयार करें। पल्प को चीजक्लोज पर डालें और दोनों तरफ से पकड़कर दबाएं। इससे निकलने वाले ऑयल को गहरे कांच की बोतल में एकि़त्रत करें और रोज़ाना चेहरे पर अप्लाई करें।

Image Credits : Shutterstock

इस तरह तैयार करें एवोकाडो ऑयल

एवोकाडो में विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है। 2 से 3 बूंद एवोकाडो तेल को ओवरनाइट लगाकर सोने से स्किन पर ग्लो बना रहता है और त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है।

Image Credits : Shutterstock

स्किन को करे मॉइश्चराइज़

इस तेल में कैरोटीनॉयड की मात्रा पाई जाती है, जिससे त्वचा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त हो जाती है। साथ ही फाइन लाइंस का खतरा कम होने लगता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस स्किन को हेल्दी, निखरा हुआ और जवां बनाए रखने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

एजिंग साइंस से करे बचाव

एवोकाडो के तेल में विटामिन सी और ई की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इससे त्वचा यूवी रेज़ के प्रभाव से मुक्त रहती है। इसे रोज़ाना अप्लाई करने से स्किन डैमेज और टैनिंग की समस्या भी दूर होने लगती है। साथ ही चेहरे पर दिखने वाले छोटे छोटे दाग धब्बों को कम किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

यूवी रेज़ के प्रभाव को करे कम

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कोलेजन बेहद आवश्यक है। एवोकाडो ऑयल की मदद से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे त्वचा का लचीलापन बना रहता है। इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं। रोज़ाना इस्तेमाल से स्किन एलर्जी से भी मुक्त रहती है।

Image Credits : Shutterstock

कोलेजन को करे बूस्ट

एवोकाडो ऑयल को बालों में लगाने से फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है। इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण स्कैल्प के रूखेपन को कम करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद बायोटिन, फैटी एसिड और विटामिन बालों के टैक्सचर को हेल्दी बनाते हैं।

Image Credits : Shutterstock

बालों को बनाए मज़बूत