By Anjali Kumari
Published Oct 15, 2024

Healthshots

त्वचा में दुल्हन जैसा निखार ला सकते हैं अपराजिता के फूल, जानिए इनके लाभ और इस्तेमाल का तरीका

अपराजिता के फूलों को आयुर्वेद में तरह-तरह की समस्याओं को ट्रीट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अपराजिता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज इसे त्वचा स्वास्थ्य के लिए बेहद खास बनाती हैं। आयुर्वेद के साथ ही मेडिकल साइंस भी अपराजिता के फायदों का समर्थन करता है। क्यों न आप भी इसे ट्राई करें। अपराजिता का इस्तेमाल त्वचा संबंधी परेशानी जैसे की एक्ने, पिगमेंटेशन, प्रीमेच्योर एजिंग आदि को आसानी से ट्रीट कर सकता है। तो चलिए जानते हैं, त्वचा के लिए अपराजिता के फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

क्या है अपराजिता के फूलों के इस्तेमाल का तरीका

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा पर अपराजिता को पीसकर इसका फेस मास्क लगा सकती हैं। इसके साथ ही इसकी चाय एंजॉय करें, इससे पेट पूरी तरह से साफ हो जाता है और त्वचा संबंधी परेशानी नहीं होती। आप अपराजिता की चाय को ठंडा करके इसे टोनर के रूप में भी अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

अब जानिए त्वचा के लिए अपराजिता के फूलों के मास्क, टोनर और चाय के फायदे

Image Credits: Adobe Stock

स्किन बैरियर मेंटेन करते हैं

Image Credits: Adobe Stock

अपराजिता के फूल में हर्बल एंटीऑक्सीडेंट और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई की गुणवत्ता इसे त्वचा के लिए बेहद खास बनाती हैं। इस प्रकार, अपराजिता के फूल त्वचा के नेचुरल बैरियर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

कम करें फ्री रेडिकल्स का प्रभाव

Image Credits: Adobe Stock

अपराजिता के फूलों में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जिनमें फ्लेवोनोइड्स, एंथोसायनिन और पॉलीफेनोल शामिल हैं। एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देता है, जिससे की समय से पहले त्वचा पर फाइन लाइंस और रिंकल्स के निशान नज़र नहीं आते हैं। वहीं यह आपकी त्वचा के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करता है।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा की जलन शांत करता है

Image Credits: Adobe Stock

अपराजिता के फूल में फ्लेवोनोइड्स की गुणवत्ता होती है। वहीं इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट मौजूद होते हैं। इस प्रकार अपराजिता त्वचा को शांत करने में मदद करती है और स्किन रेडनेस को कम करने में प्रभावी रूप से कार्य करती है।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा में नमी बानी रहती है

Image Credits: Adobe Stock

अपराजिता के फुल त्वचा में नमी बनाए रखते हैं। प्रयाप्त नमी त्वचा के सेल्स टर्नओवर को प्राकृतिक रूप से बढ़ावा देती है। इसके अलावा, नमी ड्राइनेस से लड़ता है, और लिपिड संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। इस प्रकार आपकी त्वचा कोमल, स्वस्थ और यंग नजर आती है।

Image Credits: Adobe Stock

कोलेजन को बढ़ावा देते हैं

Image Credits: Adobe Stock

कोलेजन “त्वचा की संरचना” है और उम्र के साथ स्वाभाविक रूप से कम हो जाती है। नियमित रूप से एक कप गर्म अपराजिता के फूल की चाय पिएं। यह टॉक्सिंस और अपचित खाद्य पदार्थों को खत्म कर देती है। साथ ही त्वचा में प्राकृतिक रूप से कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देती है, जिससे त्वचा लंबे समय तक यंग नजर आती है।

Image Credits: Adobe Stock