गर्मियों में त्वचा की समस्याओं से राहत दिलाता है चंदन पाउडर, जानिए इसे इस्तेमाल करने के फायदे
स्किन को हाइड्रेट रखने से लेकर ग्लोई बनाने तक चंदन बेहद फायदेमंद साबित होता है। एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर चंदन त्वचा की क्लीजिंग से लेकर एक्फोलिएशन तक मददगार साबित होता है। इसे लगाने से चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या हल होती है और एंजिंग को रिसर्व करने में मदद मिलती है। जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर चंदन का लेप लगाने के फायदे।
Image Credits : Shutterstock
जलन होगी दूर
Image Credits : Shutterstock
गर्मी में बाहर निकलने ही चेहरे पर बर्निंग सेंसेशन की समस्या से जूझना पड़ता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुणों के चलते चंदन को मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर बढ़ने वाली रेडनेस, जलन और सनबर्न से राहत मिलती है।
Image Credits : Adobestock
स्किन वाइटनिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर
Image Credits : Shutterstock
चंदन में अल्फा.सैंटालोल कंपाउड पाया जाता है। इससे चेहरे पर बनने वाले दाग धब्बों और स्किन पिगमेंटेशन से राहत मिलती है। चंदन के पाउडर में बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा का निखार बढ़ने लगता है। नहाने से पहले इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
Image Credits : Adobestock
एक्ने से मिलेगी राहत
Image Credits : Adobestock
चेहरे पर जमा होने वाले डेड स्किन सेल्स की समस्या से राहत पाने के लिए चंदन को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लेप तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें। इससे त्वचा पर जमा अतिरिक्त ऑयल और डेड स्किन सेल्स रिमूव होने लगते है। इससे त्वचा पर एक्ने की समस्या हल हो जाती है।
Image Credits : Shutterstock
टैनिंग की समस्या होगी कम
Image Credits : Shutterstock
गर्मी में टैनिंग को दूर कर त्वचा के निखार को बरकरार रखने के लिए चंदन के पाउडर में खीरे का रस और दही मिलाकर थिक पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर बढ़ने वाला कालापन दूर होने लगता है और त्वचा का ग्लो बरकरार रहता है। रोज़ाना इसे लगाने से स्किन हेल्दी और ग्लोई बनी रहती है।
Image Credits : Adobestock
एजिंग होगी रिवर्स
Image Credits : Shutterstock
चेहरे के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए चंदन के पाउडर में बादाम का तेल मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। इसे लगाने के 5 से 7 मिनट के बाद स्किन पर मसाज करें और चेहरे को अपलिफ्ट करें। इससे चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों की समस्या कम होने लगती है और त्वचा क्लीन और फ्रेश लगने लगती है।