Healthshots

By Anjali Kumari

Published  Dec, 26, 2022

सेफ सेक्स के लिए इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

पार्टनर के साथ सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी बातचीत है जरुरी

Image Credits : Pixabay

किसी भी व्यक्ति के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने से पहले दो बार जरूर सोचें। किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए उनसे एसटीआई हिस्ट्री और ड्रग एब्यूज के बारे में खुलकर चर्चा करें।

Image Credits : Pixabay

सही कंडोम का इस्तेमाल है जरुरी

Image Credits  Pixabay

सेक्स करते वक़्त कंडोम को भूलकर भी नजरअंदाज न करें। लेटेक्स या पॉलीयुरेथेन से बने मेल कंडोम का इस्तेमाल करें। यदि आपको लेटेक्स से एलर्जी है तो केवल पॉलीयुरेथेन का उपयोग करें।

Image Credits : Pixabay

नियमित जांच करवाती रहें

Image Credits : Pixabay 

एसटीआई के लिए नियमित पैप टेस्ट, पेल्विक एग्जामिनेशन और अन्य पीरिऑडिक टेस्ट करवाती रहें। साथ ही सेक्स पार्टनर्स की संख्या का ध्यान रखना भी जरुरी है।

Image Credits : Pixabay

ड्रंक सेक्स से बचें

Image Credits : Pixabay

शराब या अन्य नशीली दवाओं का उपयोग करके सेक्स करने से बचें। क्योंकि ऐसे में अनप्रोटेक्टेड सेक्स की संभावना अधिक होती है। खासकर ऐसी स्थिति में आप एक गलत पार्टनर का चयन कर सकती हैं।

Image Credits : Pixabay

सेक्स के दौरान इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स का ध्यान रखें

Image Credits : Pixabay

सेक्स के दौरान इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स जैसे की लुब्रीकेंट और वेजाइनल वाश का अधिक ध्यान रखें। वहीं सेक्स के तुरंत बाद वेजाइनल वाश का इस्तेमाल करने से बचें। क्युकी इसमें मौजूद केमिकल्स से अच्छे बैक्टीरिया धूल जाते हैं जिस वजह से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए