Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Nov 11, 2023

वेटलॉस के लिए व्यायाम के साथ अच्छा 'बेडटाइम रुटीन' भी है जरूरी, फॉलो करें ये 9 बातें

हेल्दी रहने के लिए योग, व्यायाम और मेडिटेशन करने के साथ हेल्दी लाइफ़टाइल चुनना भी बहुत जरूरी है। वहीं, अगर आप 'वेटलॉस जर्नी' में हैं, तो स्वस्थ दिनचर्या न ही सिर्फ आपका वजन कम करने में बल्कि समग्र स्वास्थ्य के विकास के लिए फायदेमंद है। वही, यदि आप भी वजन कम करने की कोशिशों में हैं तो तमाम वेटलॉस वाली चीज़ों के साथ रात से सोने से पहले कुछ हेल्दी बेडटाइम रूटीन फॉलो करें।

Image Credits: AdobeStock

रात में सोने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें। ऐसा करने से आपके शरीर में तरल की कमी नहीं होगी, साथ ही हाइड्रेटेड रहने से आपके शरीर में मौजूद विभिन्न अंग डीटॉक्सीफीकेशन का काम करते हैं। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

Image Credits: AdobeStock

सोने से पहले हाइड्रेशन है जरुरी

हर दिन एक ही समय पर सोने और जागने का प्रयास करें और एक स्लीप शेड्यूल बनाएं। ऐसा करने से यह आपके शरीर के आंतरिक स्वास्थ्य को अच्छा रखेगा और साथ ही बेहतर नींद को बढ़ावा देगा।

Image Credits: AdobeStock

सोने का समय निश्चित करें

सोने से कम से कम एक घंटे पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (फोन, टैबलेट, कंप्यूटर या टीवी) का उपयोग करने से बचें। स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी आपके नींद के चक्र में बाधा डाल सकती है।

Image Credits: AdobeStock

स्क्रीन टाइम सीमित करें

खाना खाने के बाद कुछ देर वॉक अवश्य करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके द्वारा खाया हुआ खाना जल्दी पचता है, जिससे मोटापे का खतरा घटता है और शरीर को भोजन में मौजूद तमाम पौष्टिक तत्व भी मिलते हैं।

Image Credits: AdobeStock

खाने के बाद वॉक करें

रात में सोने से पहले कैफीन और शराब को न कहें। क्योंकि अत्यधिक कैफीन और अल्कोहल का सेवन वजन बढ़ाता है। कैफीन आपके मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है, जिससे आपको ज्यादा खाने की भावना हो सकती है।

Image Credits: AdobeStock

कैफीन और शराब को कहें 'न'

रात के खाने के तुरंत बाद ही सोने के लिए न जाएं। यदि आप ऐसा करती हैं और खाने के तुरंत बाद सो जाती हैं तो आपके आहार को पचने में बहुत समय लगेगा। ऐसी स्थिति में खाना फैट के रूप में शरीर में जमा हो जाता है और आपकी 'वेटलॉस जर्नी' की मेहनत को बेकार कर देता है।

Image Credits: AdobeStock

खाना खाते ही सो न जाएं

खाने के पाचन के लिए सहायक कुछ 'पोस्ट-मील योग' जैसे वज्रासन करें, ऐसा करने से आपका मेटाबॉलिज़्म बूस्ट होता है और यह आपके वेट-लॉस में भी कारगर है।

Image Credits: AdobeStock

पोस्ट-मील योग करें

तनाव को कम करने और नींद की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सोने से पहले आराम की गतिविधियों जैसे पढ़ना, गर्म पानी से स्नान करना या गहरी सांस लेने के व्यायाम का अभ्यास करें।

Image Credits: AdobeStock

आरामदायक स्लीप रूटीन बनाएं

आज कल देर रात तक लगने के कारण स्नैकिंग का चलन भी काफी बढ़ गया है। देर रात स्नैकिंग से अनावश्यक कैलोरी की मात्रा बढ़ती है, जिससे वजन बढ़ता है । यदि आप वास्तव में भूखे हैं, तो स्वस्थ विकल्प जैसे फल, ड्राई फ्रूट्स या दही जैसी चीज़े चुने।

Image Credits: AdobeStock

देर रात स्नैकिंग से बचें