Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Nov 17, 2023

वेट लॉस के लिए ‘लो कार्ब डाइट’ पर हैं, तो अपने आहार में शामिल करें ये 9 फूड्स

अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं और आपने ठान ही लिया है कि आप अब अपना वजन कम करके ही रहेंगी, तो उसकी पहली शर्त अपने खानपान को कंट्रोल करना है। खानपान के प्रति विशेष सतर्कता ही आपके इस मिशन की कामयाबी का मुख्य स्तंभ है। वहीं, वजन घटाने के लिए खानपान से 'हाई कार्ब्स' वाली चीज़ों को अलग करके आज ही 'लो कार्ब डाइट' शुरू करना एक बेहतरीन विकल्प है। प्राकृतिक तौर पर ऐसी कई ऐसे 'लो कार्ब्स' वाले खाद्य मौजूद है, जिनसे आपको पोषण और आपके वजन कम करने के सपने को मज़बूती भी मिलेगी।

Image Credits: AdobeStock

मोटापे को कम करने के लिए यदि आप खाने के विकल्प ढूंढ रहीं हैं तो जौ भी एक 'लो कार्ब' फूड मैटेरियल है। दरअसल, जौ में कम कार्बोहाइड्रेट्स होते है, जो मोटापे से बचाव करते है। साथ ही जौ में विटामिन, खनिज, और एंटीऑक्सीडेंट जैसे विभिन्न पौष्टिक तत्व होते हैं जो सेहत को सुधारने में मदद करते हैं।

Image Credits: AdobeStock

जौ

स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, और रास्पबेरी,जैसी बैरीज़ प्राकृतिक रूप से कम कैलोरी और अच्छे पोषण से भरपूर होती हैं। इनमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम होती है, और साथ ही इसमें कम कैलोरी होती है, जिससे आप वजन कम करते समय कैलोरी इंटेक्स कम कर सकते हैं।

Image Credits: AdobeStock

बेरीज़

दालों में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा उनके प्रकार और प्रजाति पर निर्भर करती है, लेकिन आमतौर पर, इनमें लो कार्बोहाइड्रेट्स होता है। वहीं, इसके साथ इसमें फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है, जो भूख को कम करती है और पाचन को बेहतर बनाती है, जिससे वजन कम होने में मदद मिलती है।

Image Credits: AdobeStock

दालें

अलग-अलग तरह की सीड्स 'लो कार्ब डाइट' के लिए बेहतरीन विकल्प है। चिया सीड्स, सनफ्लॉवर सीड्स सहित कई अन्य सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, और अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ओमेगा-3 फैटी एसिड) होते हैं, जो वजन कम करने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने में सहायक हो सकते हैं।

Image Credits: AdobeStock

सीड्स

बादाम एक स्वस्थ और पौष्टिक खाद्य हैं और इसे लो-कार्ब डाइट में शामिल करने से वजन कम करने के साथ कई तरह के लाभ हो सकते हैं। बादाम में प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, और कई अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Image Credits: AdobeStock

बादाम

लो-कार्ब डाइट में मछली भी एक अच्छा विकल्प है । मछली एक अच्छा प्रोटीन स्रोत है और इसमें ओमेगा-3 फैट्स, विटामिन D, विटामिन B12, और अन्य पौष्टिक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी हो सकते हैं। साथ ही लो-कार्ब फ़ूड होने की वजह से इससे वजन कम करने में सहायता भी मिलती है।

Image Credits: AdobeStock

मछली

लो-कार्ब डाइट में बीन्स (लेग्यूम्स) को शामिल करने के कई तरीके हैं और इसमें कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। बीन्स में कम कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, लेकिन वे उच्च प्रोटीन और फाइबर स्रोत होते हैं,जिसके कारण इनके सेवन से ऊर्जा मिलती है और साथ ही वजन भी कम होता है।

Image Credits: AdobeStock

बीन्स

एवोकाडो एक लो-कार्ब फल है जिसमें केवल कुछ ग्राम नेट कार्बोहाइड्रेट्स होता हैं, इसलिए वेट लॉस जर्नी के लिए ये फायदेमंद है । वहीं, यह ओमेगा-3 फैट्स, विटामिन K, विटामिन E, और पोटैशियम का अच्छा स्रोत भी है ।

Image Credits: AdobeStock

एवोकाडो

पपीता भी लो कार्ब डाइट के लिए एक स्वस्थ विकल्प है। पपीते में कम कार्बोहाइड्रेट के साथ विटामिन C, विटामिन A, और फाइबर होते हैं, जो वेट लॉस के साथ समग्र स्वास्थ्य लाभ में फायदेमंद होते है।

Image Credits: AdobeStock

पपीता

गट हेल्थ और वेट लॉस के लिए फायदेमंद है घी, पर क्या आप जानते हैं इसे खाने का सही तरीका?

Image Credits: AdobeStock