Healthshots

By Smita Singh 

Published June 2, 2023

Kriti sanon food for weight loss :  कृति सेनन की तरह स्लिम और टोंड बनना है, तो उनके ये 8 वेट लॉस फ़ूड को डाइट प्लान में शामिल करें

कृति सेनन मानती हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर आहार हमारे पूरे शरीर को स्वस्थ रखता है। कुछ आहार न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि वजन घटाने में भी मदद करते हैं। इसलिए नियमित रूप से इन्हें अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

Image Credits : Instagram 

फ़ूड वेट लॉस में मददगार

सुबह के नाश्ते में कृति सेनन ओटमील को जरूर शामिल करती हैं। वे मानती हैं कि जल्दी पचने वाला ओटमील तनाव को कम करता है। ओट्स थायमिन, ज़िंक, मैग्नीशियम, आयरन, मैंगनीज, फॉस्फोरस और सेलेनियम जैसे पोषक तत्वों और मिनरल्स से भरपूर होते हैं। भूख को कम करने में मददगार यह वज़न घटाने में मदद करता है।

Image Credits : Instagram 

ओटमील (Oatmeal)

विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, थियामिन से भरपूर स्वीट पोटैटो कृति को ख़ास पसंद है। आंखों के स्वास्थ्य, इम्यून सिस्टम के लिए वे  फाइबर से भरपूर स्वीट पोटैटो का जूस भी लेती हैं। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

Image Credits : Instagram 

स्वीट पोटैटो (Sweet Potato)

अंडे प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं। इसमें विटामिन बी6, बी12 और विटामिन डी जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी हैं। इसमें हृदय को स्वस्थ रखने के असंतृप्त वसा भी होते हैं। हाई प्रोटीन डाइट यह देर तक पेट को भरा रखता है।

Image Credits : Instagram 

अंडे (Eggs)

सब्जियों में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन C, E और K जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। यह हमारे ब्लड सेल्स और टिशूज को हेल्दी रखने में मदद करती हैं। ढेर सारे पानी की मौजूदगी वेट लॉस में मदद करती है।

Image Credits : Instagram 

सब्जियां ( Vegetables)

मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड हाई मात्रा में मौजूद होते हैं। यह बाल, स्किन को स्वस्थ बनाते हैं। ये फैटी एसिड रक्तचाप को कम करने में सहायता करते हैं और कोरोनरी प्लेक को सीमित करते हैं। ओमेगा फैटी एसिड के सेवन से भी मेंटल हेल्थ बढ़िया रहता है। कृति स्वस्थ तरीके से पकाई गई मछली खाती हैं।

Image Credits : Instagram 

मछली (Fish)

कृति मसल्स हेल्थ की मजबूती वाले डाइट लेती हैं।  एनर्जी के लिए उन्हें प्रोटीन की जरूरत महसूस होती है। इसलिए वे वर्कआउट के बाद ली जाने वाली डाइट में प्रोटीन शेक को शामिल करती हैं।  हर किसी को अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए अधिक मात्रा में प्रोटीन शेक नहीं लेना चाहिए।

Image Credits : Instagram 

प्रोटीन शेक (Protein Shake)

ब्राउन राइस न सिर्फ आहार में चावल की कमी को पूरा करता है,  बल्कि वजन कम करने में भी मदद करता है। इसलिए कृति इसे अपनी डाइट में शामिल करती हैं। इसमें ज्यादा पोषक तत्व होते हैं, क्योंकि यह किसी रिफाइन या पॉलिश प्रक्रिया से नहीं गुजरता। यह  कैलोरी, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स का स्रोत है।

Image Credits : Instagram 

ब्राउन राइस (Brown Rice)

दाल का रोज सेवन करना चाहिए। मूंग, अरहर, चना की दाल प्रोटीन का मुख्य स्रोत है। इसका सीमित मात्रा में सेवन करने से शरीर हेल्दी रहता है। पचाने में आसान दाल लंबे समय तक पेट भरा रखता है। कृति मानती हैं कि मसल्स हेल्थ, जॉइंट हेल्थ, स्किन और बालों को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में रोज एक कटोरी दाल शामिल करें।

Image Credits : Instagram 

दाल (Pulses)