Healthshots

By Anjali Kumari 

Published April 20, 2023

इन 7 टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो कर अपनी नियमित कॉफी को बनाएं और भी हेल्दी

कॉफी में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा से लेकर आपकी समग्र सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। वहीं दिन प्रति दिन कॉफी का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है, परन्तु इसके उचित लाभों के लिए इसे पिने का सही समय और सही तरीका मालूम होना बहुत जरुरी है। कुछ टिप्स को अपनाकर आप अपनी कॉफी को अधिक हेल्दी बना सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

बाजार में मौजूद आर्टिफिशियल क्रीम प्रोसेस्ड होते हैं और इनमें विभिन्न प्रकार के प्रिजर्वेटिव्स पाए जाते हैं। ऐसी स्थिति में प्राकृतिक फुल फैट क्रीम का सिमित इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

Image Credits : Adobestock

आर्टिफिशियल क्रीम के इस्तेमाल से बचें

एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर दालचीनी को अपनी कॉफी में ऐड कर सकती हैं। यह आपकी कॉफी को अधिक हेल्दी बनाता है। ऐसे में अपने 1 कप कॉफी को 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर से गार्निश करें और इसे एन्जॉय करें।

Image Credits : Adobestock

कॉफी में मिलाएं दालचीनी पाउडर

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर कोको पाउडर को अपनी कॉफी में ऐड करें। इसे दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। कोको कॉफी को हेल्दी बनाने के साथ इसके टेस्ट में एक अलग सा फ्लेवर ऐड कर देता है।

Image Credits : Adobestock

हेल्दी है कॉफी और कोको का कॉम्बिनेशन

सोच समझकर सही और आर्गेनिक कॉफी बीन्स से बनी कॉफी चुनें। आजकल कई ब्रांड्स पेस्टीसाइड और अन्य हार्मफुल प्रिजर्वेटिव केमिकल्स को इस्तेमाल कर कॉफी तैयार करते हैं जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

Image Credits : Adobestock

अच्छी क्वालिटी की कॉफी चुनें

ब्लैक कॉफी में कैलरी की मात्रा बहुत कम होती है। वहीं यह आपकी त्वचा से लेकर समग्र सेहत के लिए फायदेमंद होता है। शुरुआत में आपको ब्लैक कॉफ़ी का स्वाद कड़वा लग सकता है परंतु समय के साथ आप इसके स्वाद की आदि हो जाएंगी।

Image Credits : Adobestock

ब्लैक कॉफी है सबसे फायदेमंद

खाली पेट कॉफी पीना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसका सेवन पेट की लाइनिंग को डैमेज कर देता है और एंग्जाइटी को बढ़ा सकता है। इसके साथ ही कॉफी में मौजूद कैफीन सुबह सुबह खाली पेट ब्लोटिंग का कारण बनती हैं।

Image Credits : Adobestock

खाली पेट कॉफी न पिएं

सोने से लगभग 6 घंटे पहले से कैफीन से परहेज रखने की सलाह दी जाती है। कॉफी में कैफीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है जो आपके नींद की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में दोपहर 2 से 3 बजे के बाद कॉफी पिने से बचें।

Image Credits : Adobestock

दोपहर 2 बजे के बाद कॉफी न पिएं

Liver detox drinks : हेल्दी लिवर है अच्छी सेहत की कुंजी, इन 2 रेसिपीज के साथ करें लिवर डिटॉक्स

Image Credits : Adobestock