वेट लॉस के लिए परफेक्ट है यह मौसम, ये 5 तरह के फूड्स साबित होते हैं फैट कटर
गर्मियों में जब सूरज की चमक तेज होती है और हमारा मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करता है, तब वेट लॉस करना और ज्यादा आसान हो जाता है। तो अगर आप वेट लॉस या बैली फैट बर्न करना चाहती हैं, तो गर्मियों का मौसम आपके लिए सबसे बेहतर है। यहां हम उन 5 फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए फैट बर्न करना और भी आसान बना देंगे।
Image Credits : Pinterest
तरल पदार्थो का सेवन करें
Image Credits : Pinterest
गर्मियों के मौसम में हाइड्रेट रहने की बहुत जरूरत होती है क्योंकि पसीने के रूप में शरीर से बहुत पानी बाहर निकलता है। गर्मियों में आपको पानी पीना याद नहीं रखना पड़ता, क्योंकि आपको खुद ही प्यास लगती है। आप जितने ज्यादा तरल पदार्थ लेंगी फैट बर्न करना उतना ही आसान हो जाएगा। इसके लिए आप नारियल पानी, नींबू पानी, जलजीरा, संतरे का रस आदि ले सकती हैं।
Image Credits : Pinterest
मौसम सब्जियां और फल
Image Credits : Pinterest
गर्मी के मौसम में विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां आते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये फल और सब्जियां आपका मेटाबॉलिज्म दुरूस्त करती हैं। फैट बर्न करने के लिए आप अपनी डेली डाइट में खरबूजे, तरबूज, लौकी, घिया, तोरई, करेले और विभिन्न प्रकार की फलियां शामिल कर सकते हैं।
Image Credits : Pinterest
दही, छाछ और लस्सी
Image Credits : Pinterest
आपके नियमित आहार में दही और किमची जैसे प्रोबायोटिक्स होने चाहिए। ये आंत के लिए अच्छे होते हैं और आसानी से पच जाते हैं। दही आपके शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करता है और प्रोटीन, विटामिन डी और कैल्शियम का अच्छा स्रोत है। यह पाचन तंत्र को दुरूस्त करके वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है।
Image Credits : Pinterest
लंच और डिनर में शामिल करें दालें
Image Credits : Pinterest
आपको अपने लंच और डिनर में सब्जियों के अलावा दालों को भी शामिल करना चाहिए। प्रोटीन से भरपूर ये दालें आपको एनर्जी देती हैं। साथ ही ये फैट डिपॉजिट को भी कम करती हैं। जैसे-जैसे दिन ढलने लगता है मेटाबॉलिज्म कम होने लगता है। इसलिए डिनर को हमेशा लंच की तुलना में हल्का रखें।
Image Credits : Pinterest
डीप फ्राईड फूड को करें सलाद से रिप्लेस
Image Credits : Pinterest
इस मौसम की एक और अच्छी बात यह है कि अब आपको सलाद के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलने लग जाएंगे। खीरा, ककड़ी आदि ऐसे सलाद फूड हैं, जो न केवल टेस्टी हैं, बल्कि फैट भी इकट्टा नहीं होने देते। तो डीप फ्राइड फूड की जगह अब आपको अपनी डाइट में टेस्टी सलाद शामिल करने चाहिए।