By Anjali Kumari
Published Jan 18, 2025

Healthshots

Ghee-Coffee benefits: ब्लैक काॅफी में मिलाएं एक चम्मच घी, आपकी सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे

क्या आपको मालूम है सुबह उठकर अपने ब्लैक कॉफी में एक चम्मच घी डालकर पीना, आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। यदि नहीं तो आपको इसे जरूर पीना चाहिए। घी काफी काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और यकीन माने यह असल में बेहद फायदेमंद है। तो क्यों न अपनी नियमित चाय और कॉफी से इस इंटरेस्टिंग घी और कॉफी के कांबिनेशन को रिप्लेस किया जाए।

Image Credits: Adobe Stock

पूरे दिन रखे एनर्जेटिक

Image Credits: Adobe Stock

सुबह उठकर एक कप ब्लैक कॉफी और घी पीने से आपके शरीर में पूरे दिन ऊर्जा का संचार बना रहता है। घी ऊर्जा का एक बेहतरीन स्रोत है, वहीं कैफीन से आपको फोकस्ड रहने में मदद मिलती है। हालांकि, कैफीन की मात्रा का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसलिए सुबह की एक कप कॉफी काफी है।

Image Credits: Adobe Stock

भूख रहती है नियंत्रित

Image Credits: Adobe Stock

कॉफी में घी मिलाकर पीने से आपको लंबे समय तक संतुष्ट रहने में मदद मिलती है। इस प्रकार आपको अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होती और आप पूरे दिन माइंडफुल ईटिंग करती हैं। यदि कोई वेट लॉस पर है, तो उनके लिए घी और कॉफी का कंबीनेशन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

पाचन स्वास्थ्य में सुधार  करता है

Image Credits: Adobe Stock

घी और कॉफी का कंबीनेशन पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है घी पाचन तंत्र को उत्तेजित करती है जिससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं आपको परेशान नहीं करती। जिस प्रकार गर्म पानी में घी डालकर पीने से मल त्याग बेहतर होता है। ठीक उसी प्रकार घी को गरमा गरम ब्लैक कॉफी में मिलाकर पीने के भी कई फायदे हैं।

Image Credits: Adobe Stock

इम्यूनिटी बूस्टिंग है घी और कॉफी का कांबिनेशन

Image Credits: Adobe Stock

घी में मौजूद विटामिन ए और विटामिन ई की गुणवत्ता इम्यूनिटी को बढ़ावा देती है। जिससे कि आपको संक्रमण और बीमारियां अधिक आसानी से प्रभावित नहीं कर पाती। वहीं कॉफी में पाई जाने वाली गुणवत्ताएं भी इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद होती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

मेटाबॉलिज्म में सुधार करे

Image Credits: Adobe Stock

घी में मीडियम चैन ट्राइग्लिसराइड पाए जाते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और कैलोरी स्टोरेज को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। कॉफी भी मेटाबॉलिज्म बूस्ट करती है। इस प्रकार इस कांबिनेशन का सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हुए फैट बर्निंग कैपेसिटी को भी बढ़ा देता है।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा स्वास्थ्य के लिए  फायदेमंद है

Image Credits: Adobe Stock

घी में मौजूद फैटी एसिड सहित हेल्दी फैट्स आपकी त्वचा स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ब्लैक कॉफी बॉडी को डिटॉक्स करते हुए स्किन को रिजूवनेट करती है, जिससे की त्वचा में नेचुरल ग्लो बरकरार रहता है। इसके नियमित सेवन से आपकी स्किन बेबी सॉफ्ट हो सकती है।

Image Credits: Adobe Stock