Healthshots
By Sandhya Singh
Published Feb 20, 2024
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेद में खान-पान से जुड़े कई नियम बताए गए हैं। इन नियमों के तहत पूरे साल के हर महीने के लिए कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें उन महीनों में नहीं खाना चाहिए। इनमें वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमतं और शिशर, छहों ऋतुओं के लिए खानपान के बारे में बताया गया है। जब आप ऋतु अनुकूल आहार का सेवन करते हैं, तो उस मौसम की बीमारियां आपको कम परेशान करती हैं।