By Jyoti Sohi
Published Oct 19, 2024

Healthshots

Pumpkin seeds benefits : मुट्ठी भर कद्दू के बीज एजिंग से बचाकर आपको लंबी और हेल्दी उम्र दे सकते हैं 

मौसम में बदलाव आने के साथ संक्रमण का खतरा बढ़ने लगता है। ऐसे में पोषक तत्वो से भरपूर कद्दू के बीज में एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ कई फायदे पहुंचाती है। इसमें पाई जाने वाली प्रोटीन, आयरन, हेल्दी फैट्स और विटामिन्स ब्लड सेल्स को बीमारी पैदा करने वाली क्षति से बचाते हैं। जानते हैं सलाद, स्मूदी और चटनी में इस्तेमाल किए जाने वाले इन सीड्स से मिलने वाले फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

Image Credits: Adobe Stock

कद्दू के बीज में बीटा कैरोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में पहुंचकर विटामिन ए के रूप में शरीर को फायदा पहुंचाता है। विटामिन ए, सी और ई से भरपूर कद्दू के बीज का सेवन करने से शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से सुधार आने लगता है, जिससे संक्रमण और मौसमी बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है।  

Image Credits: Adobe Stock

वेटलॉस में मददगार

Image Credits: Adobe Stock

पंपकिन सीड्स में फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिससे एपिटाइट को नियंत्रित करके शरीर में कैलोरीज़ को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है। साथ ही मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे वज़न को बढ़ने से रोका जा सकता है। इस लो कैलोरी फूड को रोस्ट करके खाने से शरीर को फायदा मिलता है। कद्दू के बीज में हेल्दी फेट्स और प्रोटीन की भी उच्च मात्रा पाई जाती है।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा के ग्लो को रखे बरकरार

Image Credits: Adobe Stock

अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन के अनुसार कद्दू के बीज में मौजूद बीटा कैरोटीन जैसे कैरोटीनॉयड नेचुरल सनब्लॉक के रूप में काम करता हैं। इसमें मौजूद ल्यूटिन, ज़ेक्सैंथिन, विटामिन ई और कई अन्य एंटीऑक्सिडेंट टैनिंग से बचाव करते है और त्वचा के निखार को बनाए रखने में मदद करता है। 

Image Credits: Adobe Stock

आंखों की रोशनी को बढ़ाए

Image Credits: Adobe Stock

कद्दू के बीज में मौजूद पोषक तत्वों की मदद से मोतियाबिंद के जोखिम को कम किया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन दो मुख्य कंपाउड है, जिससे आंखों में बढ़ने वाली मेक्यूलर डिजनरेशन के जोखिम को कम किया जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

हृदय रोगों से बचाए

Image Credits: Adobe Stock

पंपकिन सीड्स का सेवन करने से शरीर कों फाइबर, पोटेशियम और विटामिन सी की प्राप्ति होती है। इससे लो ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक का जोखिम कम हो जाता है। इसमें पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीकरण से बचाता हैं, जिससे आर्टरीज़ में बनने वाले प्लाक की समस्या हल होने लगती है। 

Image Credits: Adobe Stock
Mosambi Benefits : बस एक मोसंबी हर रोज़ खाने से आपकी सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे ऐप डाउनलोड