Healthshots
By Smita Singh
Published June 13, 2023
जब आप अपने इंटीमेट एरिया को क्लीन और सॉफ्ट रखना चाहती हैं, तो बिकिनी वैक्सिंग को एक प्रभावी तरीका माना जा सकता है। इसमें इसमें गर्म या ठंडे वैक्स का उपयोग करके प्यूबिक हेयर को हटाया जाता है। यह रेजर इस्तेमाल करने से ज्यादा दिनों तक रिजल्ट देता है।
वैक्सिंग के पहले 48 घंटे आप अपनी स्किन का सनलाइट से बचाव करें। वैक्स के बाद स्किन कमजोर हो जाती है। इसलिए सैलून से बाहर निकलते ही बिकिनी पहनना नहीं शुरू करें। स्किन यूवी किरणों के प्रति अतिसंवेदनशील होती है। इससे हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकता है।
बिकिनी वैक्सिंग के बाद स्विमिंग करना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। स्विमिंग पूल में बैक्टीरिया हो सकते हैं। इससे स्किन संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए 4-5 दिनों तक स्विमिंग पूल जैसे सार्वजनिक पानी में कूदने से बचें।
वैक्सिंग बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी हटा देती है। इसलिए किसी भी तरह की अतिरिक्त स्क्रबिंग से त्वचा को नुकसान हो सकता है। कुछ दिनों बाद इसे हल्के स्क्रब या एक्सफ़ोलिएटिंग सीरम से हटा सकती हैं। मगर वैक्सिंग के तुरंत बाद ये आपके लिए दर्दनाक हो सकती है।
यकीनन सॉना बाथ एक रिलैक्सिंग तरीका है पर स्टीम स्किन पोर्स को खोल देती है। यह बालों को बाहर निकालने में मदद करती है। मगर बैक्टीरिया गर्म, गीली जगहों पर भी पनपते हैं। इसलिए बिकिनी वैक्स के बाद गर्म स्नान और हॉट योगा से भी ब्रेक ले लेना चाहिए।
वैक्सिंग कराने के बाद कुछ दिनों तक खुशबू रहित और सिंपल बॉडी वॉश और क्रीम का इस्तेमाल करें। कृत्रिम सुगंध या रंग के साथ किसी भी लोशन, साबुन या अन्य प्रसाधन सामग्री से बचें। ये कई तरह की स्किन प्रॉब्लम के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।
एक सप्ताह बाद ही बाथ टब में नहाने की कोशिश करें। बाथ टब में बैठने की तुलना में शॉवर से बहता पानी स्किन के लिए सही रहेगा। बाथ टब संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है। इसलिए बिकनी वैक्सिंग के बाद शॉवर लेना ही सुनिश्चित करें।
दौड़ना, एरोबिक्स या साइकिल चलाना जैसी गतिविधियां वैक्सिंग की गई जगह पर घर्षण पैदा कर सकती हैं। पसीना भी परेशान कर सकता है। इसलिए इंटेंस वर्कआउट से ब्रेक लें। टाइट फिटिंग के कपड़े से भी स्किन रगड़ सकती है। इसलिए इनसे भी बचें।
आपको शायद बुरा लगे, पर यह जरूरी है कि बिकिनी एरिया वैक्सिंग के बाद कुछ दिनों तक सेक्स से बचना चाहिए। नाजुक त्वचा पर घर्षण से अत्यधिक झनझनाहट हो सकती है। तब तक आप आलिंगन और किसिंग जैसे सॉफ्ट तरीकों का प्रयोग करें।