Healthshots
By Kartikey Hastinapuri
Published Nov 29, 2023
अगर आपको बार-बार प्यास लग रही है, तो मुख्य रूप से यह डायबिटीज़ का लक्षण हो सकता हैं। दरअसल, डायबिटीज़ के रोगी को दिन में बार-बार यूरिन की समस्या होती है जिसके कारण उसे बार-बार प्यास लग सकती है।
दरअसल, फीवर आमतौर पर किसी वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन या बीमारी का एक सामान्य लक्षण होता है। इन्फेक्शन के कारण शरीर अत्यधिक तापमान पर काम करता है और इससे बार-बार प्यास लग सकती है।
सिकल सेल एनीमिया एक जेनेटिक ब्लड डिसॉर्डर है, जिसमें शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल्स का आकार राउंड-फ्लेक्सिबल डिस्क से बदलकर हार्ड सिकल सेल्स में परिवर्तित हो जाता है। इस बीमारी का प्रमुख लक्षण भी बार-बार प्यास लगना होता है।
अक्सर कई कारणों के चलते व्यक्ति दिन में उतना पानी नहीं पीता जितना आवश्यक है, जिसके चलते डीहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न होती है और व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती है।
अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपको अधिक प्यास लग रही है, तो यह पूरी तरह से सामान्य प्रक्रिया है। अक्सर प्रेग्नेंसी में बार-बार यूरिन पास करने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे प्यास लगती है।
दरअसल पॉलीडिप्सिया एक मेडिकल टर्म है, जिसका अर्थ बार-बार पेशाब आना होता है। यह एक स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें व्यक्ति को असमान्य रूप से बार-बार मूत्र प्रजनन की आवश्यकता हो सकती है।
अत्यधिक प्यास कभी-कभी कुछ प्रकार की दवाओं का दुष्प्रभाव भी हो सकती है, जिनमें लिथियम और एंटीसाइकोटिक्स शामिल होती है। यदि आपको लगता है कि कोई विशेष दवा आपकी प्यास का कारण बन रही है, तो इसे तुरंत बदलने की कोशिश करें।
अक्सर व्यक्ति स्ट्रेस में होता है, तो उसे बहुत अधिक प्यास लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चिंता और एंग्जाइटी के कारण शरीर का न्यूरोएंडोक्राइनिक सिस्टम एक्टिव हो जाता है, जिससे शरीर के कॉर्टिसोल जैसे स्ट्रेस हार्मोन्स उत्पन्न होते है, जिससे अधिक प्यास लगती है।
अधिक फास्ट फूड, मसालेदार और तेलयुक्त खाना अधिक फास्ट फूड और मसालेदार खाने में अक्सर उच्च सोडियम और कार्बोहाइड्रेट होता है, जो शरीर में अधिक प्यास का कारण बन सकता है।