Healthshots

By Anjali Kumari

Published 16, April, 2024

Vrat wale chips : इन 8 साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकते हैं व्रत वाले चिप्स, न करें सेवन

व्रत और उपवास जिस उद्देश्य से शुरु हुए थे, वे अब उससे बहुत अलग दिशा में बढ़ गए हैं। व्रत को भुनाने के लिए बाजार में कई तरह के फ्राइड और प्रोसेस्ड फूड्स भी उपलब्ध हैं। ऐसा ही एक विकल्प है व्रत वाले चिप्स। आलू से बनाए गए ये पतले चिप्स नवरात्रि के दिनों में खूब खाए जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ये व्रत वाले चिप्स आपकी भूख कंट्रोल करने की बजाए उसे और बढ़ाते हैं। साथ ही आपकी सेहत को कई खतरे भी देते हैं।

Image Credits : Adobestock

सेंधा नमक का इस्तेमाल व्रत वाले चिप्स को साधारण चिप्स से अलग करता है। लोग हेल्दी समझकर इसका खूब सेवन करते हैं। जबकि सेंधा नमक का ज्यादा सेवन भी साधारण नमक के सेवन जितना ही खतरनाक हो सकता है। जिससे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। क्योंकि इनमें अधिक मात्रा में सेंधा नमक पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर बढ़ाने के साथ आयोडीन डिफिशिएंसी के खतरे को भी बढ़ा देता है।

Image Credits : Adobestock

बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर

फास्टिंग चिप्स में पोषक तत्वों की कमी होती है, साथ ही अधिक मात्रा में नमक होने के कारण इनमें सोडियम की मात्रा अधिक होती है। इस प्रकार यह बॉडी में सोडियम बढ़ने का कारण बन सकता है। जिसकी वजह से वॉटर रिटेंशन का खतरा बढ़ जाता है और इस स्थिति में वेट गेन हो सकता है।

Image Credits : Adobestock

लो न्यूट्रीशनल वैल्यू

फास्टिंग चिप्स को तैयार करने में इस्तेमाल हुआ कुकिंग मेथड बिल्कुल भी हेल्दी नहीं होता। इन्हें फ्राई किया जाता है। साथ ही इन्हें जिस तेल में फ्राई करते हैं, उसकी क्वालिटी का भी पता नहीं होता। इसलिए इस प्रकार की फ्राइड और प्रोसेस्ड फूड से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इनका अधिक सेवन बॉडी में कोलेस्ट्रॉल और फैट के स्तर को बढ़ा सकता है।

Image Credits : Adobestock

फ्राइड और प्रोसैस्ड होते हैं फास्टिंग चिप्स

लंबे समय तक अधिक मात्रा में व्रत वाले पोटैटो चिप्स खाने से वेट गेन का शिकार हो सकती हैं। इन्हें तैयार करने के लिए फ्राइंग मेथड का इस्तेमाल किया जाता है, जो इन्हें अनहेल्दी बना देती है। इसके अधिक सेवन से वॉटर रिटेंशन भी हो सकता है और यह दोनों फैक्टर वेट गेन के महत्वपूर्ण कारणों में गिने जाते हैं।

Image Credits : Adobestock

वेट गेन हो सकता है

फ्राइड पोटैटो चिप्स में अधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, थोड़े मात्रा में भी इनका सेवन आपकी बॉडी में कई एक्स्ट्रा कैलरीज ऐड कर देता है। यदि इन्हें आवश्यकता अनुसार बर्न न किया जाए तो यह फैट के रूप में बॉडी में स्टोर हो सकती हैं। इसके अलावा इनके सेवन से संतुष्टि प्रदान नहीं होती एम, इस प्रकार आप बहुत अधिक मात्रा में कैलरी इंटेक कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

हाई कैलरी डाइट

व्रत में मिलने वाले आलू चिप्स में बहुत कम फाइबर पाया जाता है और साथ ही इन्हें कुक करने के लिए इस्तेमाल किया गया प्रोसेस भी बेहद अहेल्दी होता है। यह दोनों फैक्टर आपके पाचन स्वास्थ्य के लिए अनहेल्दी साबित हो सकते हैं। इनके अधिक सेवन से पाचन क्रिया सही से कार्य नहीं करती और आप कब्ज, अपच, गैस, ब्लोटिंग आदि की शिकार हो सकती हैं। इसके अलावा यह पोषक तत्वों के अवशोषण को भी कम कर देता है।

Image Credits : Adobestock

खराब कर सकती हैं पाचन

फ्राइड चिप्स में इनकी कुकिंग प्रक्रिया के दौरान इनमें कुछ हार्मफुल केमिकल्स क्रिएट होते हैं। जिन्हें बार-बार खाने से कुछ प्रकार के कैंसर का खतरा बहुत हद तक बढ़ जाता है। इसलिए इनसे जितना हो सके उतना परहेज करने की कोशिश करनी चाहिए।

Image Credits : Adobestock

बढ़ जाता है कैंसर का खतरा

व्रत में आप पहले से कम खा रही होती हैं, उसके ऊपर अनहेल्दी खाना आपके शरीर को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। फ्राइड और प्रोसेस्ड चिप्स के अधिक सेवन से स्किन संबंधी समस्याएं परेशान करना शुरू कर देती है, इन चिप्स का असर आपके पाचन क्रिया पर पड़ता है और उसका असर सीधा आपकी त्वचा पर नजर आता है।

Image Credits : Shutterstock

स्किन हो सकती है डल और ड्राई

डियर समर ब्राइड्स, अपने वेडिंग डे पर बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो आज ही से फॉलाे करें ये स्किन केयर टिप्स

Image Credits : Adobestock