By Jyoti Sohi
Published Nov 14, 2024

Healthshots

घर के अंदर की हवा को नेचुरली शुद्ध करते हैं ये 8 तरह के इंडोर प्लांट, जानिए इनके फायदे 

प्रदूषण का बढ़ता स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। इससे राहत पाने के लिए मास्क लगाने से लेकर खुद को कवर करने के अलावा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना भी ज़रूरी है। इससे राहत पाने के लिए आजकल अधिकतर घरों में एयर प्यूरीफायर की मदद ली जाती है। लेकिन अगर आप किसी नेचुरल विकल्प को खोज रहे हैं, तो इन 8 इंडोर प्लांट्स को से वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में मिलेगी मदद। 

Image Credits: Adobe Stock

फ़्लेमिंगो लिली

Image Credits: Adobe Stock

बालकोनी में इस पौधे को लगाने से फॉर्मेल्डिहाइड, अमोनिया, ज़ाइलीन और टोल्यूनि जैसे विषैले पदार्थों को दूर करके अपने आसपास स्वच्छता को बनाए रखने में मदद मिलती है। इस पौधे को नमी की आवश्यकता होती है। ऐसे में नियमित रूप से पत्तियों पर पानी छिड़क सकते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

स्नेक प्लांट

Image Credits: Adobe Stock

इंडोर प्लांट्स की बात करें, तो स्नेक प्लांट एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी पत्तियां प्रदूषक तत्वों को एबजॉर्ब करके ऑक्सीजन रिलीज़ करती हैं। इससे हवा को शुद्धता बनी रहती है। इससे एलर्जी और मौसमी संक्रमण जैसे खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ संबधी समस्याएं हल हो जाती हैं। 

Image Credits: Adobe Stock

पीस लिली प्लांट

Image Credits: Adobe Stock

एनआईएच की रिसर्च के अनुसार पीस लिली एयर क्वालिटी में 60 फीसदी तक सुधार ला सकता है। इससे हवा में मौजूद बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे हानिकारक कणों और रोगाणुओं को दूर करने में मदद मिलती है। इसे कम पानी की आवश्यकता होती है। 

Image Credits: Adobe Stock

बैम्बू पाम

Image Credits: Adobe Stock

बैम्बू पाम के पौधे को बांस ताड़ या रीड ताड़ कहा जाता है। इसे कम धूप और छाया अधिक पसंद है। इस इनडोर प्लांट से पर्यावरण में फैले बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे हानिकारक तत्वों को हटाने में मदद करता है। इससे हवा में स्वच्छता बनी रहती है। 

Image Credits: Adobe Stock

गोल्डन पोथोस 

Image Credits: Adobe Stock

गोल्डन पोथोस यानि मनी प्लांट को लोग घर में शुभता के प्रतीक के रूप में लगाते है। मगर ये सुंदर प्लांट घर की शोभा बढ़ाने के अलावा प्रदूषण से भी राहत दिलाता है। ये कम रोशनी में पनपता है और इसे 3 से 4 दिन में पानी की आवश्यकता महसूस होती है। 

Image Credits: Adobe Stock

स्पाइडर प्लांट 

Image Credits: Adobe Stock

स्पाइडर प्लांट को कम रख रखाव की आवश्यकता होती है। इसकी मदद से घर में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और ज़ाइलीन जैसे हानिकारक विषाक्त पदार्थों को हटाकर घर के अंदर वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है। 

Image Credits: Adobe Stock

एरिका पाम

Image Credits: Adobe Stock

एरिका पाम इंडोर एयर को स्वच्छ बनाता है। इसकी मदद से आंखों में होनेवाली जलन, सूजन, एलर्जी, खुजली और गले की ख़राश से राहत मिलती है। इसे येलो बटरफ्लाई पाम या बैम्बू पाम भी कहा जाता है। इसकी पत्तियां एयर बॉर्न पॉल्यूटेंटस के प्रभाव को कम करती हैं। 

Image Credits: Adobe Stock

एलोवेरा का पौधा

Image Credits: Adobe Stock

एलोवेरा का पौधा लगाने से बेनजेन समेत फॉर्मेल्डिहाइड और अन्य रसायनिक पदार्थ नष्ट हो जाते हैं। नासा के अनुसार हर 1,800 से 2,000 वर्ग फीट इनडोर स्पेस पर 15 से 18 एलोवेरा पौधे लगाने की बात कही गई है। एलोवेरा बायोडिग्रेडेबल है, जिससे हवा में मौजूद प्रदूषण को दूर किया जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock
इन 8 फायदों के लिए रोज सुबह खाली पेट पिएं अजवाइन का पानी ऐप डाउनलोड