Healthshots

By Anjali Kumari

Published Aug 17, 2022

ये 8 संकेत हो सकते हैं अनहेल्दी हार्ट की निशानी, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

दिन प्रतिदिन हृदय संबंधी समस्याओं से ग्रसित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं। परंतु इसका सबसे बड़ा कारण है समस्या में नजर आने वाले लक्षणों को नजरअंदाज करना। हृदय के प्रभावित होने पर शुरुआत से ही कई असामान्य लक्षण नजर आते हैं, यदि इन पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो समस्या को बढ़ाने से रोका जा सकता है। आज हम बताएंगे आपको अनहेल्दी हार्ट के कुछ सामान्य लक्षण जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Image Credits : Adobestock

छाती में दर्द और प्रेशर महसूस होना उन हेल्दी हार्ट की एक सबसे बड़ी निशानी है यह दर्शाता है कि आपकी आर्टरी ब्लॉक हो चुकी हैं, या होने वाली हैं। वहीं कई बार काफी भारीपन महसूस हो सकता है। हालांकि, यह कुछ मिनटों तक रहता है, उसके बाद खुद व खुद ठीक हो जाता है।

Image Credits : Adobestock

चेस्ट में दर्द और प्रेशर महसूस होना

यदि आपकी बॉडी के लेफ्ट हिस्से में दर्द हो रहा है, खासकर आपकी लेफ्ट बाजू में तो यह अनहेल्दी हार्ट का एक लक्षण हो सकता है। यह हार्ट अटैक आने से पहले का एक गंभीर संकेत है। ऐसे कई मरीज हैं जिन्हे हार्ट अटैक से पहले बाजू में असहनीय दर्द का अनुभव हुआ है।

Image Credits : Adobestock

बाजुओं में दर्द महसूस होना

यदि आपका हार्ट हेल्दी नहीं है, तो आप छोटी-मोटी गतिविधियों को करने के बाद भी अधिक थकान महसूस करेंगी। वहीं यह हल्के भारीपन के साथ महसूस हो सकता है। यदि अधिक फ्रिक्वेंटली ऐसा हो रहा है, तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Image Credits : Adobestock

जल्दी थक जाना

यदि सब नॉर्मल होने के बाबजूद अचानक से आपकी हार्टबीट तेज हो जाती है, या इरेगुलर हो जाती है, तो यह एक अनहेल्दी हार्ट का संकेत है। वहीं छोटी-मोटी बातों पर या कुछ देर तक काम करने के बाद आप अपनी हार्टबीट की सेंसेशन को महसूस कर पाती हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें।

Image Credits : Adobestock

अचानक से हार्टबीट बढ़ना

यदि आपको बैठे-बैठे, वॉक करने के बाद या बेड पर लेटने के बाद सांस लेने में परेशानी होती है, या लंबी-लंबी सांस आना शुरू हो जाती है, तो ये अनहेल्दी हार्ट के लक्षण हो सकते हैं। इन्हे इग्नोर न करें।

Image Credits : Adobestock

सांस लेने में परेशानी होना

यदि आपको लंबे समय तक नहीं खाने के बाद भी भूख नहीं लग रही, और आपका भूख का साइकिल सामान्य से अलग महसूस हो रहा है, साथ ही अनहेल्दी हार्ट के अन्य लक्षण भी नजर आ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें।

Image Credits : Adobestock

भूख में कमी आना

कफ एक सामान्य संक्रमण है, परंतु यदि यह बहुत लंबे समय तक बना रहता है, जिसमें सफेद और गुलाबी रंग के म्यूकस निकालते हैं, तो यह हार्ट फेलियर की निशानी हो सकती है। यह दर्शाता है कि आपका हार्ट आपके शरीर के डिमांड्स को पूरा नहीं कर पा रहा और आपका खून लंग्स में लीक हो रहा है।

Image Credits : Adobestock

लंबे समय तक कफ होना

यदि आपको रोजाना इनडाइजेशन, हार्ट बर्न और पेट में दर्द की शिकायत रहती है, तो जरूरी नहीं की यह पाचन क्रिया से जुड़ी समस्या हो। क्योंकि हृदय स्वास्थ्य के प्रभावित होने पर भी ये लक्षण देखने को मिलते हैं, खासकर हार्ट अटैक से पहले ऐसे लक्षण नजर आते हैं।

Image Credits : Adobestock

इनडाइजेशन, हार्ट बर्न और पेट में दर्द

Heart Health : हार्ट अटैक की दस्तक बढ़ा देते हैं ये 5 तरह के फूड्स, हेल्दी रहना है तो आज ही करें डाइट से बाहर

Image Credits : Shutterstock