Healthshots

By Sandhya Singh

Published Jan 20, 2024

क्या आपने कभी चखा है कमरख का स्वाद, सेहत के लिए सात गुना फायदेमंद हैं यह खट्टा फल

सर्दियों के मौसम में बाजारों में आपको एक हरे रंग का फल देखने को मिलता है जिसे स्टार फ्रूट कहा जाता है। ये फल खाने में खट्टा होता है। साबूत  इस फल को देखा जाए तो ये फल स्टार के जैसा  नहीं दिखता लेकिन जब आप इसे काटते है तो ये फल आपको स्टार के शेप में नजर आता है। स्टार फ्रूट एक बेहतरीन, कम कैलोरी वाला स्नैक है जो विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

Image Credits : Shutterstock

स्टारफ्रूट डाइट्री फाइबर से भरपूर होता है। फाइबर आपके पाचन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, कब्ज को रोकती है और गट हेल्थ को बनाए रखने में मदद करती है। आपको अपने डाइट में स्टार फ्रूट लेने से आपके फाइबर की सामाग्री को पूरा करने में मदद मिलती है।

Image Credits : Shutterstock

फाइबर से भरपूर होता है

स्टारफ्रूट विटामिन सी से भरपूर होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और संक्रमण से बचाने में मदद करता है। स्टार फल का नियमित सेवन आपके शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है। विटामिन सी के स्रोत के रूप में इसे अपनी डाइट में शामिल करने से आपको सामान्य सर्दी और अन्य संक्रमणों से लड़ने में मदद मिलती है।

Image Credits : Shutterstock

इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है

स्टारफ्रूट आपके हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। स्टारफ्रूट में पोटेशियम की मात्रा रक्तचाप को नियंत्रित करने और उच्च रक्तचाप के खतरे को कम करने में मदद करती है। स्टार फ्रूट में मौजूद फाइबर ब्लड फ्लो में "खराब" कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है

स्टार फ्रूट में मौजूद फाइबर मल में बल्क जोड़ता है, इससे मल त्याग करना आसान हो जाता है और कब्ज से बचने में मदद मिलती है। इसमें लैक्सेटिव गुण होते है जिससे कब्ज से बचने में राहत मिलती है। इन फाइबर में प्रीबायोटिक गुण होते हैं, जो गट के बैक्टिरिया के लिए अच्छा होता है।

Image Credits : Shutterstock

कब्ज को दूर रखने में मदद करता है

स्टारफ्रूट में कम कैलोरी होती है। स्टारफ्रूट फाइबर के कारण आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करता है। यह आपके चयापचय को तेज करके एक्सट्रा कैलोरी को बर्न करने में मदद करता है। मेटाबॉलिज्म जितना अधिक होगा, वजन कम करना उतना ही आसान होगा।

Image Credits : Shutterstock

वजन घटाने में मदद करता है

यह फल न केवल आपके आंतरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि आपके बाहरी स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। इसमे एंटीऑक्सिडेंट होता है जो मुक्त कणों को बेअसर करने और शरीर पर तनाव कम करने में मदद करते हैं। यह एक्ने और दाग धब्बो को भी खत्म करता है।

Image Credits : Shutterstock

स्किन के लिए फायदेमंद होता है

स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए

Image Credits : Shutterstock

यह फल उन महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है जो स्तनपान करा रही हैं। यह उनकी प्रतिरक्षा को बढ़ाता है और स्तनपान के दौरान अच्छे हार्मोन को रिलीज करने में मदद करता है। इससे बच्चे की भी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।

Image Credits : Shutterstock