Healthshots

By Anjali Kumari 

Published Dec 08, 2023 

इस विंटर अपनी डाइट में शामिल करें शहद वाला दूध, सेहत को मिलेंगे ये 7 खास फायदे

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इस दौरान कई सारे संक्रमण सहित स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में शहद और दूध का कंबीनेशन आपकी मदद कर सकता है। एक गिलास दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं, इससे सेहत को कई महत्वपूर्ण फायदे मिलेंगे। दूध के पोषक तत्वों की गुणवत्ता और शहद के महत्वपूर्ण कंपाउंड से मिलकर बनी यह ड्रिंक बच्चे, बुजुर्ग तथा आपके लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं, इसके कुछ महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ।

Image Credits : Adobestock 

ठंड में गर्मा गर्म दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से, इम्यूनिटी को मजबूती मिलती है। दूध में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे कि प्रोटीन, विटामिन डी, विटामिन ए, जिंक आदि। इसके अलावा शहद में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में आपकी मदद करते हैं।

Image Credits : Adobestock

इम्यूनिटी को बढ़ावा दे

शहद में मौजूद एंजाइम डाइजेशन प्रोसेस को बढ़ावा देते हैं। दूध में प्रोबायोटिक पाए जाते हैं, जो हेल्दी गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं। साथ ही  शहद में मौजूद माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी पाचन क्रिया में मौजूद वेस्ट मेटेरियल्स को बाहर निकाल देती है।

Image Credits : Adobestock

पाचन क्रिया को संतुलित रखे

रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से आपको बेहतर नींद प्राप्त करने में मदद मिलेगी। शहद में मौजूद नेचुरल शुगर ब्रेन को सेरोटोनिन रिलीज करने में मदद करते हैं, जिससे कि शरीर पूरी तरह से रिलैक्स हो जाता है। वहीं रात को सोने में डिस्कम्फर्ट महसूस नहीं होता।

Image Credits : Adobestock

स्लीप क्वालिटी इंप्रूव होती है

सर्दियां शुरू होते ही बहुत से लोगों को सर्दी-खांसी और अस्थमा की वजह से रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में खुद का बचाव करने के लिए गुनगुने दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं। यह ड्रिंक गले में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करते हुए रेस्पिरेट्री इनफेक्शन में सुधार करती है। गुनगुना दूध और शहद सर्दी-खांसी और गले के इंफेक्शन को ट्रीट करने का एक बेहद पुराना नुस्खा है।

Image Credits : Adobestock

रेस्पिरेटरी समस्याओं को ट्रीट करे

सर्दियों में सुबह के समय दूध में शहद मिलाकर पीने से शरीर को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, जिससे कि आप एक बेहतर दिन की शुरुआत कर सकती हैं। यह आपके मेटाबॉलिक रेट को बढ़ा देता है और शरीर को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करता है, इससे आप पूरे दिन अधिक सक्रिय रहती हैं।

Image Credits : Adobestock

कंसंट्रेशन बढ़ा स्टेमिना को बूस्ट करेगा

गुनगुने दूध में शहद मिलाकर पीने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है, जो आर्टरीज में जमे प्लाक को क्लियर करते हैं और हृदय संबंधी विकार को रोकते हैं। इसके अलावा यह ड्रिंक पोटैशियम से भरपूर होती है, जिससे ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है और हृदय को नुकसान नहीं पहुंचाता।

Image Credits : Adobestock

हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है

बच्चे हो या बुजुर्ग या फिर यंगस्टर्स सभी की हड्डियां मजबूत होनी चाहिए। दूध कैल्शियम का एक बेहतरीन स्रोत है, गुनगुने दूध में शहद मिलाकर पीने से बोन डेंसिटी इंप्रूव होती है, जिससे की हड्डियां लंबे समय तक मजबूत रहती हैं। इसके साथ ही इसकी एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हड्डियों को अन्य फैक्टर से प्रोटेक्ट करती हैं।

Image Credits : Adobestock

हड्डियों को मजबूती देगा

देसी लाल टमाटरों से तैयार करें ये 2 टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज, हार्ट हेल्थ भी रहेगी अच्छी

Image Credits : Adobestock