By Anjali Kumari
Published Dec 09, 2024

Healthshots

फैट कटर हैं ये 5 सब्जियां, मक्खन की तरह पिघलने लगेगी पेट की चर्बी

शरीर का बढ़ता वजन कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के खतरे को बढ़ा देता है। ऐसे में बढ़ते वजन पर नियंत्रण पाना बहुत जरूरी है। जिसमें कुछ खास तरह की सब्जियां आपकी मदद कर सकती हैं। पोषक तत्वों से भरपूर हरि पत्तेदार सब्जियां, बॉडी फैट बर्निंग कैपेसिटी को बढ़ा देती हैं, जिससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है। तो चलिए जानते हैं, ऐसे कुछ खास सब्जियों के नाम।

Image Credits: Adobe Stock

पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियां

Image Credits: Adobe Stock

पालक और अन्य पत्तेदार हरी सब्जी जैसे केल, लेटस, आदि पेट की चर्बी को बर्न करने में प्रभावी रूप से कार्य करते हैं। पालक में फैट बर्निंग कैपेसिटी होती है, जो बॉडी में एक्स्ट्रा फैट के जमाव को कम करते हैं। ठंड में पालक सहित अन्य हरि पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock

मशरूम

Image Credits: Adobe Stock

मशरूम बेहद स्वादिष्ट होते हैं, और सर्दियों में आपकी सेहत के लिए भिन्न रूपों में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यहां तक कि मशरूम का पोषण मूल्य भी  अधिक होता है। मशरूम को रक्त में ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रखने, वजन घटाने और चर्बी को बर्न करने में मदद करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

मिर्च

Image Credits: Adobe Stock

मिर्च के सेवन से उत्पन्न होने वाली गर्मी शरीर में अधिक कैलोरी का उपयोग करने में मदद करती है और शरीर में फैट की परतों को ऑक्सीडाइज करती है। इस प्रकार हरि मिर्च का नियमित सेवन फैट बर्निंग कपैसिटी को बढ़ा देता है।

Image Credits: Adobe Stock

कद्दू

Image Credits: Adobe Stock

कम कैलोरी और उच्च फाइबर युक्त सुपरफूड कद्दू को वेट लॉस डाइट में शामिल किया जा सकता है। आप इसे उबालकर सलाद में शामिल कर सकती हैं, इसके साथ ही अपनी स्मूदी और वेजिटेबल ड्रिंक में कद्दू शामिल कर सकती हैं। यह वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने में आपकी मदद करेगा।

Image Credits: Adobe Stock

गाजर

Image Credits: Adobe Stock

गाजर वेट लॉस डाइट का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। गाजर में कम कैलोरी होती है, साथ ही इसमें सॉल्युबल और इन्सॉलबल फाइबर मौजूद होते हैं। जो पाचन क्रिया को सक्रिय रखते हैं, और वेट लॉस में मदद करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

खीरा

Image Credits: Adobe Stock

खीरा में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद होता है, साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे आपके शरीर में अतिरिक्त चर्बी ऐड नहीं होती। वहीं ये शरीर के अतिरिक्त फैट को बर्न करने में और शरीर को हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है। खीरे का नियमित सेवन बेहतर त्वचा हाइड्रेशन और वेट मैनेजमेंट में मदद करता है।

Image Credits: Adobe Stock
ऐसे करें बच्चों की पेरेंटिंग ताकि आप भी बनें बेहतर पेरेंट्स ऐप डाउनलोड