By Anjali Kumari
Published Nov 27, 2024

Healthshots

 इन 6 स्वादिष्ट तरीकों से करें आंवला को अपनी विंटर डाइट में शामिल, इम्युनिटी होगी बूस्ट

आंवला सर्दियों में खाए जानें वाला एक बेहद खास सुपरफूड है। इसमें विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है। जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ ही आपके बाल एवं त्वचा स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देते हैं। आंवला को कच्चा खाने के अलावा, अन्य कई रूपों में डाइट में शामिल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं, इन्हें किन रूपों में कर सकती हैं, अपनी डाइट में शामिल।

Image Credits: Adobe Stock

आंवले का जूस (amla juice)

Image Credits: Adobe Stock

आंवला जूस तैयार करने के लिए ताजे आंवले को छोटे टुकड़ों में काट कर इसे पानी के साथ पीस लें। आप चाहें तो इसे पीसते वक्त अदरक का एक छोटा टुकड़ा भी ऐड कर सकती हैं। अब जूस को छान लें और उसमें शहद मिलाएं। ये ड्रिंक आपको लंबे समय तक तरोताजा रहने में मदद करेगा और आप पूरी तरह से एनर्जेटिक रहेंगी।

Image Credits: Adobe Stock

आंवला चटनी (amla chutney)

Image Credits: Adobe Stock

अपनी नियमित व्यंजनों को आंवला चटनी के साथ खा सकती हैं। चटनी बनाने के लिए ताजे आंवले को हरी मिर्च, पुदीना, धनिया और नमक के साथ बारीक पिस लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा नींबू निचोड़ सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

आंवला अचार (amla achar)

Image Credits: Adobe Stock

मसालेदार और तीखा आचार जिसे महीनों तक स्टोर करके रखा जा सकता है। आंवले को काटकर, उबाल लें और सरसों के बीज, मेथी के बीज, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर जैसे मसालों के साथ मिलाकर कुछ दिनों तक धूप में रखें। अब आपका आचार बनकर तैयार है, इसे एंजॉय करें।

Image Credits: Adobe Stock

आंवला स्मूदी (amla smoothie)

Image Credits: Adobe Stock

ताजे आंवले को अपने पसंदीदा फल जैसे केला, जामुन या संतरे के साथ मिलकर स्मूदी के रूप में एंजॉय कर सकती हैं। इसकी क्रीमी बनावट के लिए दही या प्लांट बेस्ड मिल्क भी ऐड कर सकती हैं। इसे मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock

आंवला चाय (amla tea)

Image Credits: Adobe Stock

आंवले को कद्दूकस करके पानी में उबाल लें। अब इसमें अदरक और गुड़ ऐड करें। यदि आपको गुड नहीं ऐड करना है, तो आप इसमें शहद भी मिला सकती हैं। चाय को छानकर एंजॉय करें, यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाएगा साथ ही त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

आंवला रायता (amla raita)

Image Credits: Adobe Stock

आंवले को कद्दूकस करके या बारीक काटकर दही के साथ मिक्स करें। इसमें भुना जीरा पाउडर, कटा हुआ पुदीना और चुटकी भर नमक डालकर मिलाएं। यह बेहतरीन रायता सर्दियों में आपके पाचन क्रिया को सक्रिय रहने में मदद करेगा। वहीं इसका नियमित सेवन वेट लॉस को भी बढ़ावा दे सकता है।

Image Credits: Adobe Stock
7 विंटर सुपरफूड्स जो एक्ने–पिंपल से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं ऐप डाउनलोड