Healthshots
By Anjali kumari
Published Dec 12, 2023
मलाई में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है और यह ड्राई स्किन के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। क्लींजर तैयार करने के लिए सेब को मैस करें और उसमें एक चम्मच मलाई मिलाएं। आप इसमें ऑलिव ऑयल भी मिला सकती हैं। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें, और 5 मिनट तक इसे त्वचा पर सभी ओर मिलाएं। आखिर में त्वचा को सामान्य पानी से साफ कर लें।
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए एक चम्मच ओटमील में एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को त्वचा पर अप्लाई करें और उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए त्वचा को स्क्रब करें। 2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद इसे त्वचा पर 10 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। उसके बाद सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर लें।
सर्दियों में पोर्स के अंदर डेड स्किन सेल्स जम जाते हैं। ऐसे में स्टीम लेने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं और आपके लिए डेड स्किन सेल्स को निकालना आसान हो जाता है। एक बाउल में पानी लें उसे पूरी तरह से गर्म करें। उसमें दो चुटकी हल्दी मिलाएं और फिर टॉवल की मदद से चेहरे को ढक कर स्टीम लें। स्टीम लेने के 5 मिनट के बाद अगले स्टेप को करें।
फेस पैक त्वचा पर बची गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग और मुलायम नजर आती है। एवोकाडो को मैस करें, उसमें एक चम्मच प्लेन योगर्ट, ऑलिव ऑयल और शहद डालें, सभी को एक साथ मिला लें। इसे 15 से 20 मिनट तक लागए रखें फिर सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर लें।
कोकोनट ऑयल और एलो वेरा गेल दोनों में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती और यह दोनों त्वचा को पर्याप्त नहीं प्रदान करते हैं। एक चम्मच कोकोनट ऑयल में आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स करते हुए क्रीमी टेक्सचर दें। अब इससे त्वचा पर अप्लाई करें और स्किन को अच्छी तरह से मसाज दें। ताकि त्वचा अंदर से भी मॉइश्चराइज हो जाए।
अब आपको आखिर में अप्लाई किये गए कोकोनट एलोवेरा जेल मॉइश्चराइजर से ही अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मसाज करना है। मसाज करने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है, और इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और मुलायम नजर आती है। इतना ही नहीं इससे त्वचा में मॉइश्चर लॉक हो जाता है, और ड्राइनेस की समस्या नहीं होती।